पाकिस्तान से लाई गई 22 पैकेट हेरोइन जब्त, चार आरोपी हिरासत में

राजस्थान के सीमांत क्षेत्र रामसर-गडरारोड़ के गिराब क्षेत्र में पाकिस्तान से तस्करी करके लाई गई थी हेरोइन

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
बाड़मेर:

पुलिस की आतंकवाद निरोधक इकाई (एटीएस) व विशेष कार्यबल (एसओजी) ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए बुधवार को जिले के गिराब थाना क्षेत्र में पाकिस्तान से लायी गई 22 पैकेट हेरोइन बरामद करके चार लोगों को हिरासत में ले लिया. अधिकारिक बयान के अनुसार बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर की गई संयुक्त कार्रवाई में चार लोगों- देरावर सिंह, कालूसिंह, खेतसिंह व देवी सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. 

उनकी निशानदेही से सीमांत क्षेत्र रामसर-गडरारोड़ के गिराब क्षेत्र में पाकिस्तान से तस्करी करके लायी गई हेरोइन के 22 पैकेट बरामद किए गए. बयान के अनुसार आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि यह हेरोइन सीमापार पाकिस्तान से तस्करी करके लायी गई हैं. इस पर पुलिस ने इन आरोपियों के कब्जे से एक वाहन व मोटरसाइकिल जब्त की.

पुलिस आरोपियों से इस बारे में पूछताछ कर रही है कि सीमापार से लायी गई करोड़ों रुपये की यह खेप कब, किससे द्वारा भेजी गई.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: क्या बिहार में लाखों मतदाता Voter List से बाहर हो जाएंगे? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article