केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 22,040 नए मामले, गोवा में 88 मरीज संक्रमण मुक्त

गोवा में अब तक 1,67,423 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में अभी कोविड-19 के 1,029 मरीज उपचाराधीन हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
तिरुवनंतपुरम/पणजी:

केरल में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 22,040 नए मामले सामने आए, जबकि संक्रमण से 117 और मरीजों की मौत हो गई . वहीं, तटीय राज्य गोवा में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 102 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या 1,71, 608 हो गई. यहां इस अवधि में 88 लोग संक्रमण मुक्त हुए. केरल और गोवा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी विज्ञप्तियों में संक्रमण के आंकड़े दिए गए. केरल स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार नए मामलों के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34.93 लाख हो गई है जबकि मृतक संख्या 17,328 पर पहुंच गई है.

छत्तीसगढ़ में सामने आये कोरोना वायरस के 114 नये मामले, 2 मरीजों की मौत

विज्ञप्ति के अनुसार अब तक 32,97,834 लोग ठीक हो चुके हैं और अभी 1,77,924 मरीज उपचाराधीन हैं. केरल में संक्रमण की दर 13.49 प्रतिशत दर्ज की गई.इस बीच गोवा के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले एक दिन में संक्रमण के 102 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 1,71,608 हो गए. उन्होंने कहा कि महामारी से तीन और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 3,156 पर पहुंच गई.

कोविड की बुरी से बुरी स्थिति के मद्देनजर कर रहे तैयारी, संक्रमण बढ़ने पर होगा लॉकडाउन : जैन

अधिकारी ने कहा कि गोवा में अब तक 1,67,423 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में अभी कोविड-19 के 1,029 मरीज उपचाराधीन हैं.
 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Supreme Court On Madrasa: Uttar Pradesh के 16 हजार मदरसे चलते रहेंगे, SC ने दी बड़ी राहत
Topics mentioned in this article