पश्चिम बंगाल में मंगलवार को कोविड-19 के 21,098 नए मामले आने के साथ ही उपचाराधीन मरीजों की संख्या एक लाख के पार हो गई है जबकि गत 24 घंटे के दौरान 19 और कोरोना वायरस संक्रमितों की मौत दर्ज की गई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई. बुलेटिन के मुताबिक सोमवार के मुकाबले मंगलवार को 1,812 अधिक नए मामले आए और राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 17,95,430 हो गई है.
यूपी में पिछले 24 घंटों में 11 हजार से अधिक नए कोरोना केस, पांच लोगों ने गंवाई जान
विभाग ने बताया कि गत 24 घंटे के दौरान जिन 19 लोगों की संक्रमण से मौत हुई, उनमें छह मौतें कोलकाता में हुई और अब राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 19,936 हो गई है. बुलेटिन के मुताबिक नए मामलों में से कोलकाता के 6,565 मरीज हैं जो एक दिन पहले के मुकाबले 1,009 अधिक है. वहीं, पड़ोसी उत्तर 24 परगना जिले में 4,016 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई. विभाग ने बताया कि राज्य में संक्रमण दर 32.35 प्रतिशत है.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी फिर कोरोना संक्रमित हुए, ट्वीट करके दी जानकारी
बुलेटिन के मुताबिक राज्य में इस समय 1,02,236 उपचाराधीन मरीज हैं जो एक दिन पहले के मुकाबले 13,042 अधिक है.वहीं, गत 24 घंटे के दौरान 8,037 मरीज संक्रमण मुक्त हुए. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने अबतक 2,19,91,090 नमूनों की कोविड-19 जांच की है, जिनमें से 65,210 नमूनों की जांच गत 24 घंटे के दौरान की गई है.
कोरोना के बढ़ते संकट के बीच दिल्ली के प्राइवेट दफ्तरों में अब सिर्फ WFH