200 करोड़ रंगदारी केस : तिहाड़ जेल से ही जैकलीन को कॉल करता था सुकेश, ऐसे बनाया था उन्हें टारगेट

एजेंसी के मुताबिक जब जैकलिन सुकेश के झांसे में आने लगी तो उसे महंगे फूल और चॉकलेट गिफ्ट के तौर पर भेजना शुरू कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

तिहाड़ जेल से 200 करोड़ की रंगदारी वसूलने वाला सुकेश चंद्रशेखर फिल्म एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को तिहाड़ जेल के अंदर से ही फोन करता था. एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक, सुकेश चंदशेखर तिहाड़ जेल के अंदर से ही जैकलीन को कॉल स्पूफिंग के जरिये कॉल करता था. लेकिन खुद की पहचान और ओहदा कुछ और काफी बड़ा बताकर बात करता था.

एजेंसी के मुताबिक जब जैकलिन सुकेश के झांसे में आने लगी तो उसे महंगे फूल और चॉकलेट गिफ्ट के तौर पर भेजना शुरू कर दिया. जैकलिन अब तक ये नहीं समझ पा रही थी कि ये सब तिहाड़ जेल में बंद सबसे शातिर ठग सुकेश चंदशेखर कर रहा है. 

जांच एजेंसियों के पास सुकेश के दो दर्जन से ज़्यादा कॉल रिकॉर्ड हाथ लगे है, जिसके आधार पर जैकलीन के साथ हुई धोखाधड़ी का जांच एजेंसियों को पता चल पाया. जांच एजेंसियों ने सुरक्षा कारणों से उस नाम और ओहदे का खुलासा नहीं किया है जो सुकेश जैकलीन को बताता था. इसके चलते जैकलीन सुकेश के झांसे में आ गयी

बॉलीवुड की एक और महिला सेलिब्रेटी, जिसका योगदान कई सुपर हिट फिल्मों में रहा है उसे भी सुकेश ने अपना टारगेट बनाया था. एक फिल्म एक्टर भी सुकेश के निशाने पर था. इनसे जल्दी पूछताछ हो सकती है.

Featured Video Of The Day
Maha Shivratri 2025 का शुभ मुहूर्त कब? महाशिवरात्रि पर क्या करें और क्या न करें? जानें सब कुछ
Topics mentioned in this article