केरल में 2 साल की बच्ची का अपहरण, मामले की जांच में जुटी पुलिस

घटना के तुरंत बाद लड़की के माता-पिता और भाई-बहन मदद मांगने के लिए पास के पुलिस थाने पहुंचे. पुलिस सूत्रों ने बताया कि लड़की के एक भाई द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, उस दौरान इलाके में एक व्यक्ति दोपहिया वाहन पर संदिग्ध तरीके से घूम रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
तिरुवनंतपुरम के विधायक एंटनी राजू ने कहा कि सभी पुलिस थानों को सतर्क कर दिया गया है
तिरुवनंतपुरम:

बिहार के एक खानाबदोश दंपति की दो वर्षीय बेटी का सोमवार तड़के कथित तौर अपहरण कर लिया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि लड़की अपने भाई-बहनों और माता-पिता के साथ ऑल सेंट्स कॉलेज से सटी सड़क के पास एक सुनसान जगह पर सो रही थी.

घटना के तुरंत बाद लड़की के माता-पिता और भाई-बहन मदद मांगने के लिए पास के पुलिस थाने पहुंचे. पुलिस सूत्रों ने बताया कि लड़की के एक भाई द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, उस दौरान इलाके में एक व्यक्ति दोपहिया वाहन पर संदिग्ध तरीके से घूम रहा था.

तिरुवनंतपुरम के विधायक एंटनी राजू ने कहा कि सभी पुलिस थानों को सतर्क कर दिया गया है और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) स्तर के एक अधिकारी जांच का समन्वय कर रहा है.

 यह भी पढ़ें : तीन किशोरों ने स्कूल में परेशान करने पर 11वीं के छात्र की चाकू घोंपकर हत्या की\

 यह भी पढ़ें : बिहार : कर्ज में डूबे पिता ने तीन बच्चों को जलाकर मार डाला

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
UP News: Cough Syrup पर योगी सरकार का बड़ा एक्शन | CM Yogi | Drug Bust | Top News | Latest News