केदारनाथ धाम के पैदल मार्ग पर बुधवार को भूस्खलन होने से 2 लोगों की मौत हो गई, वहीं दो गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटनाक्रम की सूचना पर चौकी जंगलचट्टी पर नियुक्त पुलिस बल तथा डीडीआरएफ पहुंचे. जिन्होंने नीचे खाई में गिरे लोगों का रेस्क्यू किया और उन्हें ऊपर लेकर आए. ये यात्री पैदल मार्ग पर यात्रा करते हुए मलबा पत्थर की चपेट में आने की वजह से खाई में जा गिरे थे.
अब तक की मिली जानकारी के अनुसार 3 व्यक्तियों को चोटें आई हैं, जिनमे से एक महिला को हल्की चोटें तथा 02 पुरूषों को गम्भीर चोटें आयी हैं, इनको गौरीकुण्ड के लिए रेफर किया गया है. इसके अतिरिक्त 02 व्यक्ति की मौत हो गई है. सभी के नाम पते की जानकारी जुटाई जा रही है. इस स्थल पर पुलिस सुरक्षा के बीच यात्रियों का आवागमन कराया जा रहा है.
Featured Video Of The Day
PM Modi पहुंचे Namibia, धूमधाम से किया गया स्वागत,संसद को करेंगे संबोधित | NDTV India