यूपी में कोरोना के 1908 नए केस, लखनऊ-मेरठ के बाद नोएडा-गाजियाबाद में सबसे ज्यादा नए मरीज

कोरोना के सबसे ज्यादा 112 नए मामले मेरठ में मिले. इसके अलावा लखनऊ में 109, नोएडा में 98, गाजियाबाद में 91, गोरखपुर में 86 और सहारनपुर और मुजफ्फरनगर में 80-80 नए मरीज सामने आए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
UP Corona Cases : उत्तर प्रदेश में कोरोना के केस तेजी से घट रहे हैं
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 1980 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान कोरोना संक्रमित 140 और मरीजों की मौत हो गई. यूपी में राजधानी लखनऊ के बाद नोएडा और गाजियाबाद में सबसे ज्यादा संक्रमित रोज मिल रहे हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान 6713 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं.स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, 140 और लोगों की मौत के साथ ही यूपी में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 20346 हो गई है. सबसे ज्यादा 15 मरीजों की मौत गोरखपुर में हुई है.

प्रयागराज और कुशीनगर में 12-12 मरीजों ने दम तोड़ा है. कोरोना के सबसे ज्यादा 112 नए मामले मेरठ में मिले. इसके अलावा लखनऊ में 109, नोएडा में 98, गाजियाबाद में 91, गोरखपुर में 86 और सहारनपुर और मुजफ्फरनगर में 80-80 नए मरीज सामने आए हैं. यूपी में कोरोना के 41214 मरीजों का इलाज चल रहा है. पिछले 24 घंटों के दौरान 3.40 लाख नमूनों की जांच की गई. उत्तर प्रदेश में अब तक चार करोड़ 90 लाख 96 हजार 625 नमूनों की जांच की जा चुकी है.

Featured Video Of The Day
Tel Aviv पर Houthi विद्रोहियों का मिसाइल हमला | Top 10 International News
Topics mentioned in this article