रोजगार मेले के तहत जम्मू के 189 युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र, पीएम मोदी को लेकर कही ये बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 'रोजगार मेला' के तहत सरकारी विभागों और संगठनों में चयनित 71,000 से अधिक कर्मियों को नियुक्ति-पत्र प्रदान किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
लाभार्थी समृद्धि शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों नियुक्ति पत्र मिलने पर खुशी जताई.
जम्मू:

रोजगार मेले के तहत पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जम्मू के 189 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा. समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए लाभार्थियों ने अपना अनुभव साझा किया और नियुक्ति पत्र मिलने पर खुशी जाहिर की साथ ही पीएम मोदी का आभार जताया. नियुक्ति पत्र पाकर जम्मू के युवाओं ने पीएम मोदी का आभार प्रकट किया. उन्होंने बताया कि व्यक्तिगत रूप से प्रधानमंत्री से नियुक्ति पत्र पाकर उन्हें और उनके परिवार को बहुत खुशी हुई. उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्र की सेवा करने के लिए वो बिल्कुल तैयार हैं, खासकर इसलिए क्योंकि जम्मू और कश्मीर की सीमा पड़ोसी मुल्क से लगती है. इसके साथ ही लाभार्थियों ने सीमा सुरक्षा बल या अन्य सहायक बलों के माध्यम से राष्ट्र की सुरक्षा में योगदान देने की इच्छा व्यक्त की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नियुक्ति पत्र मिलने के बाद लाभार्थी कपिल सोढ़ी ने आईएएनएस से बात करते हुए खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा, "रोजगार मेले के माध्यम से मुझे और मेरे घरवालों को आज बहुत खुशी है. इसके लिए पीएम मोदी को धन्यवाद कहना चाहूंगा. ज्वाइन के बाद मन लगाकर देश की सेवा करेंगे."

एक अन्य लाभार्थी शिवम पाल ने बताया कि "उनका सिलेक्शन एसएससी जीडी कांस्टेबल 2024 भर्ती में हो गया है. नियुक्ति पत्र मिलने से आज मैं और मेरा परिवार बहुत खुश है."

एक अन्य लाभार्थी समृद्धि शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों नियुक्ति पत्र मिलने पर खुशी जताई. उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री ने हमें ये मौका दिया, जिसके कारण हम सरकारी नौकरी लेने के काबिल बने. परिवार के सारे लोग इसको लेकर खुश हैं. इस मौके के लिए मैं प्रधानमंत्री का शुक्रगुजार हूं."

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 'रोजगार मेला' के तहत सरकारी विभागों और संगठनों में चयनित 71,000 से अधिक कर्मियों को नियुक्ति-पत्र प्रदान किया.
 

Featured Video Of The Day
Iran Protest: ईरान पर अमेरिकी हमले की घड़ी करीब? | Ali Khamenei vs Donald Trump | News Headquarter