जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में सुरक्षाबलों ने आंतकियों और उनके मददगारों के खिलाफ अभियान (Terrorist Encounters) तेज कर रखा है. सिर्फ 2-3 दिनों में ही नौ आतंकियों को ठिकाने लगाया गया है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह (DGP Dilbag Singh) ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में 100 सफल ऑपरेशनों में कुल 182 आतंकियों को मार गिराया गया है. जिसमें 44 शीर्ष आतंकी शामिल हैं.
उन्होंने यह भी कहा कि इस साल केंद्र शासित क्षेत्र में 134 युवाओं ने आतंकवादी संगठनों को ज्वाइन किया. इनमें से 72 को ढेर कर दिया गया जबकि 22 को गिरफ्तार किया गया.
जम्मू-कश्मीर के डीजीपी ने कहा, "इस साल घुसपैठ में कमी आई है. सिर्फ 34 आतंकी घुसपैठ करने में कामयाब हो सके. इसके अलावा पंथा चौक में एक पुलिस बस पर हमले में शामिल जैश-ए-मोहम्मद के नौ आतंकवादियों को पिछले 24 घंटों में मार गिराया गया.