पहले दी लिफ्ट फिर पानी में नशे की दवा मिलकार लड़की के साथ किया दुष्कर्म, एक आरोपी गिरफ्तार

पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी ने इस बारे में किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी दी है. घटना के बाद पीड़िता ने बांद्रा के निर्मलनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत की और पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुंबई के बांद्रा इलाके में नीलमनगर में 18 साल की लड़की को नशे की दवा पिलाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी ने पीड़िता को घर छोड़ने के बहाने लिफ्ट दी और पानी में नशे की दवा मिलाकर उसे पिला दी और दुष्कर्म किया. पीड़िता महिला ने आरोप लगाया कि जब वह होश में नहीं थी तब दो लोग उसे अज्ञात स्थान पर ले गए और उसके साथ दुष्कर्म किया. 

पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी ने इस बारे में किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी दी है. घटना के बाद पीड़िता ने बांद्रा के निर्मलनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत की और पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी फिरोज अब्दुल मोतिन खान समेत एक एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. 

पुलिस ने मामले में खान को गिरफ्तार भी कर लिया है और अज्ञात आरोपी की फिलहाल तलाश कर रही है. 

Featured Video Of The Day
Bangladesh में एक और Hindu युवक की हत्या, Samir Das को पीट-पीटकर मार डाला | Auto Driver | Top News