दिल्ली एयरपोर्ट पर खराब मौसम की वजह से 18 विमानों को किया गया डायवर्ट : रिपोर्ट

एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया को बताया कि उड़ानों को जयपुर, लखनऊ, अहमदाबाद और अमृतसर की ओर डायवर्ट किया गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्‍ली:

दिल्ली एयरपोर्ट पर शनिवार सुबह खराब मौसम की वजह से 18 विमानों को डायवर्ट करने की बात सामने आ रही है. एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया को बताया कि उड़ानों को जयपुर, लखनऊ, अहमदाबाद और अमृतसर की ओर डायवर्ट किया गया है. 

शनिवार सुबह करीब 8.10 बजे 'एक्स 'पर एक पोस्ट में, दिल्ली हवाई अड्डे की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि हवाई अड्डे पर विजिबिलिटी कम है, इसलिए  जरूरी प्रक्रिया अमल में लाई गई. ऐसे में विमानों के आवागमन में दिक्‍कत सामने आई. 

दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री ऊपर 12.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने दिनभर धुंध छाए रहने की आशंका जताई है. दिल्ली में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की उम्मीद है. विभाग के मुताबिक, राजधानी में सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 100 फीसदी दर्ज की गई.

ये भी पढ़ें :- तेलंगाना में चुनाव से पहले आंध्र प्रदेश ने किया नागार्जुन सागर बांध पर कब्जा, पानी छोड़ने पर तनाव

Featured Video Of The Day
PM Modi को Guyana के Highest National Award 'The Order Of Excellence' से नवाजा
Topics mentioned in this article