दक्षिणी दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे 18 बांग्लादेशी पकड़े गए, वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू

एडिशनल डीसीपी ने यह भी बताया कि यह कार्रवाई दिल्ली पुलिस के चल रहे विशेष अभियान का हिस्सा है. इससे पहले भी साउथ डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने 63 अवैध बांग्लादेशियों को पकड़ा और उन्हें उनके देश वापस भेजा था. आने वाले समय में इस तरह की कार्रवाइयां लगातार जारी रहेंगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

राजधानी दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ अभियान जारी है. इस अभियान के तहत साउथ डिस्ट्रिक्ट की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड (AATS) ने हौज खास इलाके में छापा मारकर 18 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोगों में पांच पुरुष, सात महिलाएं और  छह बच्चे शामिल हैं.

वर्षों से झुग्गियों में रह रहे थे

एडिशनल डीसीपी सुमित झा के अनुसार, ये सभी लोग पिछले छह वर्षों से बिना किसी वैध दस्तावेज़ के दिल्ली में रह रहे थे. ये लोग पंचशील फ्लाईओवर इलाके की झुग्गियों में रहते थे और कबाड़ बीनने, दिहाड़ी मजदूरी जैसे छोटे-मोटे काम करके अपनी आजीविका चला रहे थे.

फर्जी दस्तावेजों के सहारे की भारत में घुसपैठ

पूछताछ में पता चला कि इन सभी बांग्लादेशी नागरिकों ने अवैध रास्तों से भारत में प्रवेश किया और फर्जी पहचान पत्र बनवाकर यहां रह रहे थे। पुलिस ने सभी को डिटेंशन सेंटर भेज दिया है और FRRO (Foreigners Regional Registration Office) के माध्यम से डिपोर्टेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

अभियान रहेगा जारी

एडिशनल डीसीपी ने यह भी बताया कि यह कार्रवाई दिल्ली पुलिस के चल रहे विशेष अभियान का हिस्सा है. इससे पहले भी साउथ डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने 63 अवैध बांग्लादेशियों को पकड़ा और उन्हें उनके देश वापस भेजा था. आने वाले समय में इस तरह की कार्रवाइयां लगातार जारी रहेंगी.

अवैध प्रवासियों से बढ़ती हैं सुरक्षा चिंताएं

पुलिस अधिकारियों का मानना है कि इस तरह के अवैध प्रवासी न केवल सुरक्षा के लिए खतरा हैं, बल्कि अपराध की घटनाओं में भी शामिल हो सकते हैं. गृह मंत्रालय के निर्देश पर दिल्ली पुलिस लगातार चौकसी बरत रही है और अवैध गतिविधियों पर सख्त नियंत्रण की कोशिश कर रही है.

Featured Video Of The Day
Kanwar Yatra Dhaba Controversy: तजम्मुल की पैंट उतारने पर ढाबे के Hindu Manager ने पूछे तीखे सवाल