मुंबई में भारी बारिश से 17 ट्रेनों पर असर, कई जगह रेल ट्रैक पर भरा पानी 

Mumbai Heavy Rains : सेंट्रल मेन लाइन और हार्बर लाइन पर लगातार बारिश से लोकल ट्रेन सेवा प्रभावित हुई है. भारी बारिश से वाशी, वरली समेत कई निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
मुंबई में भारी बारिश के बाद रेल सेवाएं हुई प्रभावित
मुंबई:

मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश के बीच रेलवे ने 17 ट्रेनों पर असर पड़ा है. इन्हें अंतिम स्टेशन से पहले ही खत्म कर दिया है या फिर विनियमित कर दिया गया है. मुंबई के कई रेलवे स्टेशनों पर बारिश का पानी भर जाने के कारण यह फैसला लेना पड़ा है. रेलवे कर्मचारी वाटर पंप के जरिये रेल ट्रैक पर भरा पानी निकालने का प्रयास कर रहे हैं. भारी बारिश का असर लोकल ट्रेनों पर भी पड़ा है. खबरों के मुताबिक, सेंट्रल मेन लाइन और हार्बर लाइन पर लगातार बारिश से लोकल ट्रेन सेवा प्रभावित हुई है. भारी बारिश से वाशी, वरली समेत कई निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं. सड़कों पर कई फुट पानी भरा है. कई जगह तो तेज बहाव में कारें, मोटर साइकिल उतरातीं नजर आईं.

Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident: कैसे फैली अफवाह? हो गया इतना बड़ा हादसा | Pushpak Express News
Topics mentioned in this article