बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, हथियार के बल पर एक्सिस बैंक से लूटे 17 लाख रुपये

बैंक में घुसने के बाद अपराधियों ने वहां मौजूद ग्राहकों का मोबाइल छीन लिया. पुलिस के बताया कि चारों अपराधियों ने गमछा और मास्क से अपने चेहरे को ढक रखा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

बिहार के पटना जिला के बिहटा में दिनदहाड़े अपराधियों ने एक्सिस बैंक से 17 लाख रुपये की लूट की. अपराधी हथियार के बल पर रुपये लूटकर चलते बने.  घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. ये घटना बिहटा थाना से महज कुछ ही दूरी पर देवकुली स्थित एक्सिस बैंक की है.

जानकारी के अनुसार, चार की संख्या में अपराधियों ने इस लूट की घटना को अंजाम दिया, जिस वक्त अपराधी बैंक में लूट की घटना को अंजाम देने पहुंचे, उस वक्त बैंक में करीब 14 ग्राहक मौजूद थे. अपराधियों ने हथियार के बल पर बैंक के कर्मचारियों और ग्राहक को अपने कब्जे में लेकर कैशियर के पास से करीब 17 लाख रुपए लूट लिए.

बैंक में घुसने के बाद अपराधियों ने वहां मौजूद ग्राहकों का मोबाइल छीन लिया. पुलिस के बताया कि चारों अपराधियों ने गमछा और मास्क से अपने चेहरे को ढक रखा था. पुलिस ने बताया कि घटना को काफी गंभीरता से लिया जा रहा है. इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और सीसीटीवी के माध्यम से अपराधियों की पहचान की जा रही है.

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शनिवार को ही राज्य में बढ़ती आपराधिक घटनाओं के मद्देनजर को सतर्क और सावधान रहने की भी सलाह दी. तेजस्वी यादव ने कहा, "प्रिय बिहारवासियों, सतर्क, सचेत और सावधान. बिहार में सरेराह सरेआम सत्ता संरक्षित अपराधियों के द्वारा कहीं भी, कभी भी किसी को भी गोली मारी जा सकती है. चाकू और बन्दूक दिखा छिनतई और लूटपाट की जा सकती है."

ये भी पढ़ें:-
नागपुर में तेज रफ्तार कार चला रहे नाबालिग ने 5 लोगों को कुचला, 2 की हालत गंभीर

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: यूक्रेन पर मिसाइल दागकर Vladimir Putin ने मददगारों को धमकाया | NDTV India