गुरुग्राम पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि नाबालिग लड़की की गला दबाकर हत्या करने और शव जलाने के प्रयास के आरोप में हिरासत में लिए गए 16 साल के नाबालिग लड़के ने ऐहतियाती हिरासत के दौरान खुलासा किया है कि उसने हत्या से पहले लड़की यौन उत्पीड़न किया था. पुलिस ने बताया कि किशोर के कबूलनामे के बाद गुरुग्राम पुलिस ने उसके खिलाफ दर्ज मामले में यौन उत्पीड़न की धाराएं भी जोड़ीं.
पुलिस ने बताया कि उन्हें नौ साल की लड़की का आधा जला हुआ शव मिला था जबकि लड़का कोने में बैठा हुआ था. पुलिस ने बताया कि यह घटना गुरुग्राम के सेक्टर 107 स्थित एक आवासीय परिसर में हुई, लड़की और किशोर के परिवार परिसर में दो अलग-अलग इमारतों में रहते हैं.
उन्होंने बताया कि किशोर ने लड़की की गला घोंटकर हत्या कर दी और घर के मंदिर में रखे कपूर से उसके शव को जलाने की कोशिश की. किशोर ने शुरू में दावा किया था कि दो चोर घर में घुस आए थे और उन्होंने लड़की की हत्या कर दी, लेकिन बाद में उसने हत्या की बात कबूल कर ली.
एसीपी (उद्योग) नवीन कुमार ने कहा, 'लड़के ने अपना बयान बदलकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन आखिर में उसने सच्चाई उगल दी. लड़के ने कबूल किया कि उसने लड़की का यौन उत्पीड़न किया और फिर उसका गला घोंट दिया. इसके बाद उसने गहने चुराए और फिर कपूर से लड़की के शव को आग लगा दी.'
कुमार ने कहा, 'उसने अपने दो दोस्तों से 20,000 रुपये उधार लिए थे और एक जुलाई को रकम चुकाने का वादा किया था. इसी के चलते उसने लड़की के घर से गहने चुरा लिए थे. हमने लड़के का लैपटॉप और मोबाइल बरामद कर लिया है.'
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मामले में यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की धारा आठ भी जोड़ दी गई है.