सेल्फी लेने के लिए ट्रेन की इंजन पर चढ़ा 16 साल का लड़का, करंट लगने से हो गई मौत

एक स्थिर ट्रेन के इंजन के ऊपर सेल्फी लेने का प्रयास करते समय एक हाई-टेंशन बिजली केबल के संपर्क में आने से एलड़के की करंट लगने से मौत हो गई. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मामला छतरपुर के कोतवाली थाना इलाके का है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
ट्रेन के इंजन के ऊपर सेल्फी लेने के प्रयास में 16 साल के एक लड़के की मौत हो गई.
छतरपुर:

मध्य प्रदेश के छतरपुर (Chattarpur)  रेलवे स्टेशन पर सेल्फी (Selfie) के चक्कर में 16 साल के बच्चे की जान चली गई. दरासल, एक स्थिर ट्रेन के इंजन के ऊपर सेल्फी लेने का प्रयास करते समय एक हाई-टेंशन बिजली केबल के संपर्क में आने से लड़के की करंट लगने से मौत हो गई. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मामला छतरपुर के कोतवाली थाना इलाके का है. बच्चे के परिजनों ने रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ की है. परिजनों ने रेलवे प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

घटना से आक्रोशित कुछ लोगों  ने बाद में स्टेशन मास्टर के कार्यालय के दरवाजे को पत्थरों से क्षतिग्रस्त कर दिया. आरपीएफ अधिकारी ने कहा कि उन्होंने कथित तौर पर स्टेशन मास्टर के साथ भी मारपीट की और उनका बैग और घड़ी छीन ली. रेलवे अधिकारी ने बताया कि घटना गुरुवार को हुई.


छतरपुर रेलवे स्टेशन मास्टर शुभांक पटेल ने कहा, "सुहैल मंसूरी के रूप में पहचाने जाने वाले लड़के को एक स्थिर ट्रेन के इंजन पर चढ़ने के बाद सेल्फी लेने की कोशिश करते समय करंट लग गया." पीड़िता के दोस्त अशरफ ने कहा कि मंसूरी सुबह रेलवे स्टेशन गया था, जहां उसने अपना मोबाइल फोन निकाला और एक स्थिर रेलवे इंजन पर चढ़कर सेल्फी लेने के बाद ये हादसा हुआ.

Advertisement

आरपीएफ के निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने कहा, "पीड़ित ने एक ओवरहेड हाईटेंशन बिजली लाइन को पकड़ने की कोशिश की थी और अपने मोबाइल फोन पर एक सेल्फी लेने की कोशिश के दौरान उसकी मौत हो गई."

Advertisement

Featured Video Of The Day
Champions Trophy Final: टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के पीछे कौन रहा X-Factor? | Shreyas Iyer
Topics mentioned in this article