फरार कैदियों को पकड़ने के लिए अभियान शुरू किया गया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
जोधपुर:
राजस्थान (Rajasthan) के फलोदी उप-कारागार के 16 कैदी सोमवार रात सुरक्षाकर्मियों की आंखों में लाल मिर्च का पाउडर झोंककर भाग निकले. पुलिस (Police) ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि इन कैदियों में ज्यादातर लोग हत्या और मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर सजा काट रहे थे. उन्हें पकड़ने के लिए एक अभियान शुरू किया गया है.
पुलिस अधीक्षक (जोधपुर ग्रामीण) अनिल कायल ने कहा कि रात साढ़े आठ बजे भोजन करने के बाद अपने बैरकों में भेजे जाने के दौरान कैदियों ने सुरक्षाकर्मियों की आंखों में लाल मिर्च पाउडर झोंक दिया और भाग निकले. कायल ने कहा कि सभी इलाकों को सील कर दिया गया है और पुलिस के विभिन्न दल उनकी तलाश कर रहे हैं.
VIDEO: दिल्ली की मंडोली जेल में 62 साल के एक कैदी की कोरोना से हुई मौत
Featured Video Of The Day
Fit India: पीठ और गर्दन दर्द से छुटकारा पाएं, सिर्फ 5 मिनट की ये एक्सरसाइज करें