ग्रेटर नोएडा के अस्‍पताल की लिफ्ट में फंसे 16 लोग, 30 मिनट तक रुकी रही

सेक्टर 1 नोएडा एक्सटेंशन में हॉस्पिटल की लिफ्ट 30 मिनट तक रुकी रही, जिसमें 16 लोग करीब आधे घंटे तक फंसे रहे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
लिफ्ट के अंदर फंसे हुए लोग
नोएडा:

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर 1 में स्थित यथार्थ सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में एक गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है. सोमवार देर रात अस्पताल की लिफ्ट अचानक रुक गई, जिसमें एक बुजुर्ग महिला सहित 16 लोग करीब 30 मिनट तक फंस रहे. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें फंसे हुए एक युवक ने अपनी आपबीती बयान की है.

लिफ्ट में फंसे लोगों का वीडियो वायरल

युवक ने वीडियो में बताया, "पिछले आधे घंटे से हम लिफ्ट में फंसे हुए हैं. हमने मैनेजमेंट को शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही." पीड़ितों ने आरोप लगाया कि लिफ्ट का ऑटोमैटिक रेस्क्यू डिवाइस (एआरडी) सिस्टम फेल हो गया और अस्पताल प्रबंधन व सिक्योरिटी की ओर से समय पर कोई मदद नहीं पहुंची. यह घटना बिसरख क्षेत्र के यथार्थ हॉस्पिटल में हुई, जो एक प्रतिष्ठित मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल है.

सवालों के घेरे में नोएडा का अस्पताल

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने अस्पताल के रखरखाव और सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. स्थानीय लोगों और मरीजों के परिजनों ने इस लापरवाही पर गहरा रोष जताया है. ये पहली बार नहीं है कि जब लिफ्ट के बीच में ही रुक जाने से लोग फंस गए हैं. इससे पहले भी दिल्ली-एनसीआर में लोगों के लिफ्ट में फंसे होने की खबरें आ चुकी है. जैसे ही ये खबरें आती है वैसे ही लिफ्ट नियमों की बात होने लगती है. लेकिन जैसे-जैसे इन मामलों की खबरें आनी बंद हो जाती है फिर कहां लिफ्ट नियम की परवाह रहती है.

Featured Video Of The Day
UP Police का 'Operation Poster'! चौराहों पर लगे Criminals के पोस्टर, Moradabad में हड़कंप!