Delhi में कोरोना के 152 नए मरीज मिले, 24 घंटे में महज एक मौत हुई

दिल्ली में सक्रिय मरीजों (Corona active Cases) की संख्या 1025 है, जिसमें होम आइसोलेशन में 430 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.16 फीसदी रह गई है. पिछले 24 घंटे में एक शख्स की कोरोना से मौत हुई और मौत का कुल आंकड़ा 10,898 तक पहुंच गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Delhi Corona Cases : दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीज 1025 रह गए हैं (फाइल)
नई दिल्ली:

Delhi में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 152 नए मरीज (Delhi Corona Cases) मिले हैं. जबकि पिछले 24 घंटे में महज एक मौत हुई. दिल्ली सरकार की शनिवार को दी गई जानकारी के अनुसार, राज्य में कोरोना संक्रमण दर 0.24 फीसदी रह गई है. जबकि रिकवरी रेट 98.13 फीसदी तक पहुंच गया है. 

दिल्ली में सक्रिय मरीजों (Corona active Cases) की संख्या 1025 है, जिसमें होम आइसोलेशन में 430 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.16 फीसदी रह गई है. पिछले 24 घंटे में एक शख्स की कोरोना से मौत हुई और मौत का कुल आंकड़ा 10,898 तक पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में 152 केस सामने आए और कुल आंकड़ा 6,37,755 तक पहुंच गया है.

पिछले 24 घंटे में 179 मरीज ठीक हुए. इससे कुल स्वस्थ मरीजों का आंकड़ा 6,25,832 तक पहुंच गया है. 24 घण्टे में हुए 62,063 टेस्ट हुए हैं और जांच का कुल आंकड़ा 1,19,08,127 तक पहुंच गया है.इसमें 40,543 RTPCR टेस्ट और 21,520 एंटीजन टेस्ट शामिल हैं. दिल्ली में कोरोना डेथ रेट- 1.71 फीसदी है. यानी कुल में मरीजों में 1.71 फीसदी मरीजों की मौत हो गई है. जबकि कंटेंमेंट जोन की संख्या 636 रह गई है.

Featured Video Of The Day
Greater Noida: लाठी-डंडे...ईंट-पत्थर, ग्रेटर नोएडा में मामूली विवाद पर भारी भिड़ंत |News Headquarter