असम के जोरहाट में बाजार में भीषण आग लगने से 150 दुकानें जलकर खाक

पुलिस ने बताया कि हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है, क्योंकि सभी दुकानें बंद थीं और मालिक और कर्मचारी अपने घरों के लिए रवाना हो गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

नष्ट हुई ज्यादातर दुकानें कपड़े और किराना की थीं.

जोरहाट (असम):

असम में जोरहाट जिले के एक बाजार में गुरुवार देर रात भीषण आग लग गई, जिसमें कम से कम 150 दुकानें जलकर खाक हो गईं. पुलिस ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि जोरहाट शहर में स्थित चौक बाजार में लगी आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 25 गाड़ियां लगाई गई.

पुलिस के अनुसार दुकान में शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है.

पुलिस ने बताया कि हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है, क्योंकि सभी दुकानें बंद थीं और मालिक और कर्मचारी अपने घरों के लिए रवाना हो गए थे.

उन्होंने कहा कि आग में नष्ट हुई ज्यादातर दुकानें कपड़े और किराना की थीं.
 

Topics mentioned in this article