छत्तीसगढ़ में 15 साल की लड़की के साथ दरिंदगी, पांच आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में 15 साल की एक लड़की के साथ कथित बलात्कार के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
15 साल की लड़की से दुष्कर्म के पांच आरोपी गिरफ्तार. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
राजनांदगांव:

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में 15 साल की एक लड़की के साथ कथित बलात्कार के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. राजनांदगांव जिले की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम ने बृहस्पतिवार को बताया कि जिले के चिखली पुलिस चौकी क्षेत्र में नाबालिग के के साथ बलात्कार के मामले में पुलिस ने पांच लोगों आकाश देवांगन (26), विजय देवांगन (29), दिनेश रावटे (39), अरुण सिन्हा (23) और प्रमोद गोड़ (26) को गिरफ्तार कर लिया है.

यूपी: युवक ने धारदार हथियार से पत्नी की हत्या के बाद आत्महत्या की

मेश्राम ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि सभी पांच आरोपी युवक लड़की के संपर्क में थे तथा पिछले एक वर्ष के दौरान उन्होंने उसे डरा धमकाकर उसके साथ कथित रूप से बलात्कार किया और इस दौरान आरोपियों ने बालिका को जान से मारने की धमकी भी दी.

पहलवान सुशील कुमार और गैंगस्टर काला जखेड़ी का गठजोड़! वीडियो सामने आया

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब लड़की ने घटना की जानकारी परिजनों को दी तब बुधवार को उसकी मां ने पुलिस में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. मेश्राम ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Breaking News: Munger में भीड़ के शिकार घायल ASI Santosh Singh की इलाज के दौरान मौत
Topics mentioned in this article