मुंबई: पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को मुंबई के चेंबूर इलाके में एक कुएं में तैरते समय करंट लगने से 15 वर्षीय एक लड़के की जान चली गई. घटना चेंबूर के माहुल गांव की है.
मुंबई पुलिस के अनुसार, पास के एक होटल द्वारा पानी निकालने के लिए कुएं में अवैध रूप से लगाई गई मोटर के कारण लड़के को करंट लग गया. इस गैरकानूनी सेटअप के कारण दुर्घटना हुई, जिसके परिणामस्वरूप युवा लड़के की मृत्यु हो गई.
होटल के मालिकों अनंत माहुलकर, दयाराम माहुलकर और हरिराम माहुलकर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और फिलहाल 18 जून तक पुलिस हिरासत में हैं.
ये भी पढ़ें:-
नागपुर में तेज रफ्तार कार चला रहे नाबालिग ने 5 लोगों को कुचला, 2 की हालत गंभीर
Featured Video Of The Day
SIR Voter List Revision: 12 राज्य के 50 करोड़ 31 लाख वोटर तैयार रहें! | Khabron Ki Khabar














