भारत में 24 घंटे में सामने आए 14,313 नए COVID-19 केस, 224 दिन में सबसे कम

Covid Cases Today :भारत में कोरोना का रिकवरी रेट 98.04 फीसदी पर पहुंच गया है, मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है.पिछले 24 घंटे में कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 26,579 रही. देश में कोरोना के एक्टिव केस की तादाद 1 फीसदी से भी कम रह गई है. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Corona Cases Today : भारत में कोरोना वायरस के मामलो में लगातार आ रही है कमी
नई दिल्ली:

देश में कोरोना के 14,313 नए मामले मंगलवार को सामने आए, जो 224 दिनों में सबसे कम केस हैं. भारत में कोरोना का रिकवरी रेट 98.04 फीसदी पर पहुंच गया है, मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है.पिछले 24 घंटे में कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 26,579 रही. अब तक कुल 3,33, 20,057 तक पहुंच गई है. देश में कोरोना के एक्टिव केस की तादाद एक फीसदी से भी कम रह गई है. देश में कोरोना टीकाकरण की संख्या भी 95 करोड़ से ज्यादा हो गई है. कोरोना के मामलों में कमी के पीछे ये भी एक वजह मानी जा रही है.

एक्टिव केस कुल कोरोना के मामलों के मुकाबले महज 0.63 फीसदी रह गए हैं, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम अनुपात है. भारत में एक्टिव केस 2,14,900 रह गए हैं, जो 212 दिनों में सबसे कम आंकड़ा है. भारत में कोरोना का साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 1.48 फीसदी रह गया है, जो 190 दिनों में सबसे कम रहा है. जबकि डेली पॉजिटिविटी रेट 1.21 फीसदी है, जो 43 दिनों में सबसे कम है.

देश में अब तक 58.50 करोड़ कोविड-19 टेस्ट कराए जा चुके हैं. अभी भी केरल, महाराष्ट्र जैसे राज्यों में ही सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटे में 181 मरीजों की कोरोना वायरस से मौत हुई है. जबकि पिछले 24 घंटे में 65.86 करोड़ वैक्सीन लगाई गई हैं. वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 95.89 करोड़ तक पहुंच गया है. 

Advertisement

गौरतलब है कि भारत में अगस्त सितंबर के महीने में कोविड वैक्सीनेशन काफी तेजी से बढ़ा है. सितंबर में तो वैक्सीनेशन ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. पीएम मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर को 2.5 करोड़ से भी ज्यादा वैक्सीन डोज लगाई गई थीं. माना जा रहा है कि भारत इस माह के अंत तक 100 करोड़ वैक्सीन डोज देने का लक्ष्य हासिल कर लेगा. यह कोरोना महामारी के मुकाबले बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bareilly Murder Case: बीवी बनी कातिल, ज़हर, गला घोंटा, फिर लटकाया | Metro Nation @10