भारत-पाकिस्तान तनाव को लेकर दिल्ली हवाई अड्डे पर 140 उड़ानें रद्द

राष्ट्रीय राजधानी में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीआईए) देश का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है और यहां से प्रतिदिन करीब 1300 विमानों का आवागमन होता है. भारत पाकिस्तान तनाव को लेकर दिल्ली से उड़ानें बंद कर दी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

 पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर सेना द्वारा मिसाइल हमले किए जाने के बाद विदेशी एयरलाइन समेत विभिन्न एयरलाइन ने दिल्ली हवाई अड्डे से आने-जाने वाली करीब 140 उड़ानें रद्द कर दी हैं. एक सूत्र ने बताया कि आने वाली 65 और प्रस्थान करने वाली 66 उड़ानें रद्द की गई हैं. इसके अलावा दो आगमन और दो प्रस्थान वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को भी रद्द किया   गया.

दिल्ली से उड़ानें बंद

सूत्र के मुताबिक ‘अमेरिकन एयरलाइंस' की एक उड़ान सहित चार अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी रात 12 बजे से निलंबित कर दी गई हैं.दिल्ली इंटरनेशन एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएएल) ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हवाई क्षेत्र की बदलती परिस्थितियों के कारण कुछ उड़ानें प्रभावित हुई हैं. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे नवीनतम अपडेट और वैकल्पिक यात्रा व्यवस्था के लिए अपनी संबंधित विमानन कंपनियों से संपर्क करें.'' इसने कहा, ‘‘हम उड़ान संचालन में किसी भी व्यवधान को कम करने के लिए विमानन कंपनियों और हवाई यातायात नियंत्रण कक्ष (एटीसी) के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.''

प्रतिदिन 1300 विमानों का आवागमन

राष्ट्रीय राजधानी में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीआईए) देश का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है और यहां से प्रतिदिन करीब 1,300 विमानों का आवागमन होता है.दिल्ली इंटरनेशन एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएएल)  आईजीआईए का संचालन करता है. पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर' के तहत मंगलवार देर रात को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए जिनमें जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का अड्डा भी शामिल है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India Attacks Pakistan BIG BREAKING: भारत ने Lahore के Air Defece System को उड़ाया | Indian Amry
Topics mentioned in this article