मुंबई में बस की चपेट में आने से 12 साल के बच्चे की मौत, ड्राइवर गिरफ्तार

एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना गुरुवार की शाम को मुंबई के शिवाजीनगर इलाके में नूरानी मस्जिद के पास हुई

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
मुंबई:

बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) की एक बस ने यहां गोवंडी के पूर्वी उपनगर में एक 12 वर्षीय लड़के को कुचल दिया. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना गुरुवार की शाम को शिवाजीनगर इलाके में नूरानी मस्जिद के पास हुई.

उन्होंने कहा कि बेस्ट की बस की चपेट में बच्चा समीर रियाज इदरीसी आ गया. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

अधिकारी ने कहा कि बस ड्राइवर के खिलाफ धारा 304 (ए) (लापरवाही से मौत) और भारतीय दंड संहिता और मोटर वाहन अधिनियम के अन्य संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

नासिक : लग्जरी बस में आग लगने से दस लोगों की मौत, 38 घायल

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: Arvind Kejriwal की PM Modi को चिट्ठी, जमीन केंद्र दे, घर दिल्ली सरकार बनाएगी
Topics mentioned in this article