देश में अब तक कोविड-19 टीके की 12.25 करोड़ खुराक दी गईं : स्वास्थ्य मंत्रालय

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के 92वें दिन रात आठ बजे तक 26,65,179 खुराक दी गई जिनमें से 19,24,416 को पहली और 6,40,763 को दूसरी खुराक दी गई.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) ने शनिवार को कहा कि देश में अब तक कोविड रोधी टीके की 12.25 करोड़ खुराक दी गई हैं जिनमें से 25.65 लाख खुराक आज दी गईं. मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि शनिवार को 60,057 कोविड-19 टीकाकरण केंद्र परिचालन में थे और यह आंकड़ा औसतन 45 हजार टीकाकरण केंद्रों के मुकाबले 15 हजार अधिक है. मंत्रालय ने बताया कि अधिक लोगों का टीकाकरण करने के उ्द्देश्य से कार्यस्थलों पर टीकाकरण की शुरुआत की गई है. अनंतिम रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार रात आठ बजे तक देश में कोविड-19 टीके की 12,25,02,790 खुराक दी गईं. इनमें शामिल 91,27,451 स्वास्थ्य कर्मी वे हैं जिन्हें पहली खुराक दी गई है जबकि 57,07,322 को दूसरी खुराक दी गई है.

हरिद्वार कुंभ से लौटने वालों पर दिल्ली सरकार सख्त, 14 दिन अनिवार्य होम क्वारंटाइन करने के आदेश

वहीं, अग्रिम मोर्चे पर कार्यरत 1,12,29,062 लोगों को पहली और 55,08,179 लोगों को दूसरी खुराक दी गई है. इसी प्रकार 45 से 60 साल तक की उम्र के 4,04,16,170 लोगों को पहली और 10,76,752 को दूसरी खुराक दी गई है. मंत्रालय ने बताया कि 60 साल से अधिक उम्र के 4,55,60,187 लोगों को पहली और 38,77,667 को दूसरी खुराक दी गई है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के 92वें दिन रात आठ बजे तक 26,65,179 खुराक दी गई जिनमें से 19,24,416 को पहली और 6,40,763 को दूसरी खुराक दी गई.

 देश में कोरोना (Corona) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. लगातार तीसरे दिन 2 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में 2,34,692 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1341 लोगों की मौत हुई है. ऐसा लगातार तीसरा दिन है, जब कोरना के नए मामले दो लाख से ऊपर आए हैं. पिछले 24 घंटों में 1,23,354 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है.

Advertisement

नए मामलों के सामने आने के बाद से देश में कोविड के कुल मामलों की संख्या 1,45,26,609 हो गई है. अब तक कोविड से कुल 1,26,71,220 लोग ठीक हुए हैं. फिलहाल देश में 16,79,740 लोगों का इलाज चल रहा है. देश में कोविड की शुरुआत से अबतक 1,75,649 लोगों की जान जा चुकी है. बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक,पिछले 24 घंटे में 30,04,544 लोगों को वैक्सीन दी गई. अब तक 11,99,37,641 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है. 

Advertisement

बता दें कि कोरोनावायरस की दूसरी लहर कई वेरिएंट्स के स्ट्रेन और डबल म्यूटेंट स्ट्रेन के चलते ज्यादा खतरनाक मानी जा रही है. शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में सार्स सीओवी-2 के चिंताजनक स्वरूपों से अब तक कुल 1189 नमूने संक्रमित मिले हैं. मंत्रालय ने कहा कि इनमें से 1109 नमूने ब्रिटिश स्वरूप से संक्रमित पाए गए हैं जबकि 79 नमूने दक्षिण अफ्रीकी स्वरूप से और एक नमूना ब्राजीलियाई स्वरूप से संक्रमित मिला है.

Advertisement

MP में कोरोना के 11,269 नए मरीज मिले, सबसे ज्यादा प्रभावित भोपाल में बढ़ी कर्फ्यू की अवधि

दिल्ली और महाराष्ट्र देश में वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. दिल्ली ने नए संक्रमणों की रफ्तार मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. दिल्ली में शुक्रवार की शाम तक एक दिन में 19,400 से ऊपर मामले सामने आए, वहीं पूरे महाराष्ट्र में 63,000 से ऊपर मामले दर्ज किए गए, दोनों ही शहरों में ये रिकॉर्ड हाई नंबर हैं. देश के कई राज्यों ने कोरोना पर काबू करने के लिए कई एहतियाती कदम उठाए हैं, जिसमें नाइट कर्फ्यू, वीकेंड कर्फ्यू, मिनी लॉकडाउन से लेकर संपूर्ण लॉकडाउन तक शामिल हैं. दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान जैसे राज्यों में नाइट कर्फ्यू के साथ-साथ वीकेंड कर्फ्यू भी लगा हुआ है.

Advertisement

Video : कोरोना के हालात की समीक्षा के लिए शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे PM मोदी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Avadh Ojha Sir Joins AAP: Liquor Scam में Kejriwal Jail गए, फिर भी ओझा सर के मन को क्यों भाए?