आंद्रेई स्टेनिन प्रेस फोटो प्रतियोगिता प्रदर्शनी के 11वें संस्करण का उद्घाटन

आंद्रेई स्टेनिन इंटरनेशनल प्रेस फोटो प्रतियोगिता युवा फोटो पत्रकारों के काम का विश्व स्तर पर  अंतरराष्ट्रीय मंच है जहां पर उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

रोसिया सेगोदन्या मीडिया समूह और स्पुतनिक हब के आंद्रेई स्टेनिन प्रेस फोटो प्रतियोगिता प्रदर्शनी की शुरुआत शुक्रवार को की गई. नई दिल्ली के एआईएफएसीएस गैलरी में आयोजित आंद्रेई स्टेनिन प्रेस फोटो प्रतियोगिता प्रदर्शनी के 11वें संस्करण में दुनिया भर के युवा फोटो पत्रकारों की तस्वीरें प्रदर्शित की गई है. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रसार भारती के अध्यक्ष नवनीत कुमार सहगल मौजूद रहे. आंद्रेई स्टेनिन इंटरनेशनल प्रेस फोटो प्रतियोगिता युवा फोटो पत्रकारों के काम का विश्व स्तर पर  अंतरराष्ट्रीय मंच है जहां पर उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करती है.

2024 में 36 देशों से लगभग 2000 प्रविष्टियां आईं. 2014 में अपनी शुरुआत के बाद से यह प्रतियोगिता मॉस्को, केप टाउन, बुडापेस्ट, मैड्रिड, नई दिल्ली, शारजाह, बेलग्रेड, न्यूयॉर्क, अंकारा, ब्यूनस आयर्स और अन्य शहरों सहित दुनिया भर में प्रदर्शित हो रही है. नई दिल्ली में आयोजित प्रदर्शनी में तस्वीरों का एक आकर्षक संग्रह प्रदर्शित किया गया, जिसमें दुनिया भर की शक्तिशाली और रोचक कहानियों को उजागर किया गया, जिसमें संस्कृति, संघर्ष और विजय के क्षण कैद किए गए.

प्रतियोगिता की शुरुआत 22 दिसंबर, 2014 को रोसिया सेगोदन्या अंतर्राष्ट्रीय सूचना एजेंसी द्वारा यूनेस्को के लिए रूसी संघ के आयोग के तत्वावधान में की गई थी. प्रतियोगिता का नाम आंद्रेई स्टेनिन के नाम पर रखा गया है, जो रोसिया सेगोदन्या के विशेष फोटो पत्रकार थे, जिनकी ड्यूटी के दौरान मृत्यु हो गई थी. 2014 में इसकी शुरुआत से ही भारतीय फ़ोटोग्राफ़र इस प्रतियोगिता के विजेताओं में शामिल रहे हैं. विदेशी देशों से प्रविष्टियों की संख्या के मामले में भारत का रिकॉर्ड है.

Featured Video Of The Day
Independence Day 2025: 'सुदर्शन चक्र'...हिंद को 'फख्र', 'Operation 2035' से दहशत में पाकिस्तान!