दिल्ली के चिड़ियाघर से चंदन के 11 पेड़ चोरी, जांच में जुटी पुलिस

पेड़ करीब 30-35 साल पहले लगाए गए थे. अब उनमें से चार से पांच ही बचे हैं. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
चिड़ियाघर के अजीमगंज सराय के एक हिस्से में लगे चंदन के पेड़ काट लिए गए.
नई दिल्ली:

दिल्ली चिड़ियाघर से चंदन के पेड़ चोरी होने का मामला सामने आया है. चिड़ियाघर के अधिकारियों ने कहा कि 11 चंदन के पेड़ गुरुवार को दिल्ली चिड़ियाघर से कथित तौर पर काटे और चोरी किए गए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. यह घटना उस घटना के करीब महीने बाद आई है जब जंगली कुत्ते चिड़ियाघर परिसर में दाखिल हो गए थे. कुत्तों ने दो लुप्तप्राय हिरणों सहित तीन हिरणों को मार डाला था.

चिड़ियाघर के एक सूत्र ने कहा कि लगभग आठ अज्ञात हथियारबंद लोग गुरुवार तड़के सुंदर नर्सरी के साथ चारदीवारी के ऊपर कंटीले तारों की बाड़ को काटकर चिड़ियाघर परिसर में घुस गए. हालांकि, चिड़ियाघर की निदेशक आकांक्षा महाजन पूरे प्रकरण पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया. 

सूत्र ने कहा, “लोगों ने निदेशक के आवास के पास पूरी तरह से विकसित पेड़ों को काट लिया और अजीमगंज सराय के एक हिस्से में लगे आठ पेड़ काट ले गए, जो दिल्ली चिड़ियाघर के अंतर्गत आने वाले जंगल में पड़ता है.”

पेड़ करीब 30-35 साल पहले लगाए गए थे. अब उनमें से चार से पांच ही बचे हैं. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है. निजामुद्दीन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है और जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें:-

Delhi zoo में आवारा कुत्तों ने तीन हिरणों को मार डाला, जांच के आदेश

बधाई हो दिल्ली: दिल्ली के चिड़ियाघर में सफेद बाघिन ने तीन शावकों को जन्म दिया, लोगों ने कहा- स्वागतम्

Featured Video Of The Day
IPS Y Puran Case: हरियाणा डबल सुसाइड का 'पोस्टमार्टम' | ASI Sandeep | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article