MP में कोरोना के 11,269 नए मरीज मिले, सबसे ज्यादा प्रभावित भोपाल में बढ़ी कर्फ्यू की अवधि

वायरस से एमपी में अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,491 हो गई है. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 11,269 और लोगों के कोरोना से पीड़ित होने की पुष्टि हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Madhya Pradesh में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले
भोपाल:

मध्य प्रदेश में कोरोना से 66 और मरीजों की मौत हो गई है. पिछले 24 घंटों के दौरान 11,269 लोगों में कोरोना के  पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. एमपी में यह कोरोना के नए मामलों और महामारी से मौत का एक दिन का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.शनिवार को मध्य प्रदेश में महामारी से 66 लोगों ने जान गंवाई. वायरस से एमपी में अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,491 हो गई है. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 11,269 और लोगों के कोरोना से पीड़ित होने की पुष्टि हुई है.

इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 3,95,832 हो गई है. पिछले 24 घंटों के दौरान 6,497 मरीज ठीक भी हुए हैं. इस समय कोरोना के 63,889 मरीजों का इलाज हो रहा है. वहीं भोपाल शहर में 12 अप्रैल से 19 अप्रैल तक लगे कोरोना कर्फ्यू को 26 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है.

भोपाल जिला प्रशासन ने शनिवार को आदेश जारी किए. भोपाल के जिलाधिकारी अविनाश लवानिया के अनुसार कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ने के चलते जिले के भोपाल नगर निगम क्षेत्र एवं बैरसिया नगर पालिका क्षेत्र में कोरोना कर्फ्यू को 26 अप्रैल सुबह 6 बजे तक बढ़ा दिया गया है. पहले इन दोनों क्षेत्रों में 12 अप्रैल की रात नौ बजे से 19 अप्रैल सुबह छह बजे तक कोरोना कर्फ्यू लगाने के आदेश दिए गए थे.

Advertisement

उधर, देश में लगातार तीसरे कोरोना (Coronavirus) के 2 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में 2,34,692 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि 1341 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटों में 1,23,354 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है. देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 1,45,26,609 हो गई है. अब तक कोरोना से कुल 1,26,71,220 लोग स्वस्थ हुए हैं. फिलहाल देश में 16,79,740 लोगों का इलाज चल रहा है. देश में कोविड की शुरुआत से अबतक 1,75,649 लोगों की जान जा चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक,पिछले 24 घंटे में 30,04,544 लोगों को वैक्सीन दी गई. अब तक 11,99,37,641 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है. 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी