कोरोना की दूसरी लहर (Corona second Wave) ने देश भर में 646 डॉक्टरों को अब तक शिकार बनाया है. इसमें सबसे बड़ी चोट दिल्ली को पहुंची है. दिल्ली के 109 डॉक्टरों ने कोरोना महामारी की दूसरी लहर (Delhi doctors Death) में अब तक जान गंवाई है. कोरोना की पहली लहर 748 डॉक्टरों की मौत हुई थी. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने शनिवार को दी गई जानकारी में कहा है कि दिल्ली के बाद बिहार में 97 और यूपी में 79 डॉक्टरों की मौत (UP Corona Total Doctors Death) हुई है. जबकि राजस्थान के 47 चिकित्सकों ने दम तोड़ा है.
IMA के मुताबिक, कोरोना की दूसरी लहर में महाराष्ट्र में 2 और कर्नाटक में 9 चिकित्सकों की मौत हुई है. आईएमए (Indian Medical Association) ने कोविड रजिस्ट्री (Covid Registry) के आधार पर ये जानकारी जारी की है. गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर में तेज गिरावट देखने को मिल रही है. शनिवार को 24 घंटे पहले के मुकाबले 11,835 कम कोरोना केस मिले हैं. भारत में शनिवार को 120529 कोरोना केस मिले, जबकि शुक्रवार को यह तादाद 132364 थी.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय रोजाना नए मरीजों और कोरोना से कुल मौतों के आंकड़े जारी करता है. भारत में एक्टिव केस एक वक्त 30 लाख को पार कर गए थे, जो अब घटकर 15,55, 248 तक रह गए हैं. पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस में 80 हजार से ज्यादा की कमी आई है.
दिल्ली में कोरोना ( Delhi Coronavirus) की रफ्तार घट रही है. शनिवार को पिछले 24 घंटों में कोरोना के 414 नए केस सामने आए. जबकि 60 मरीजों की मौत हुई. दिल्ली में एक्टिव मामलों की संख्या 15 मार्च के बाद सबसे कम रह गई है. इस समय 6731 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है. दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या 14,28,863 हो गई है. अब तक 24,557 मरीजों की मौत हुई है. दिल्ली में रियायतों के साथ लॉकडाउन आगे बढ़ा दिया गया है.
राजधानी में कोरोना से स्वस्थ मरीजों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 1683 मरीज इस महामारी को हराकर अपने घर लौटे हैं. अब तक कुल 13,97,575 लोग रिकवर हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 77,694 कोरोना टेस्ट हुए. अब तक कुल 1,96,81,458 टेस्ट किए जा चुके हैं. रिकवरी रेट 97.81 फीसदी है. दिल्ली का डेथ रेट 1.72 प्रतिशत और पॉजिटिविटी रेट 0.53 फीसदी है.