जी 20 का सम्मेलन रविवार की शाम संपन्न हो गया. इस कार्यक्रम का आयोजन भारत में इस प्रकार हुआ कि सालों तक देश और दिल्ली के लोग इसे याद रखेंगे. दिल्ली संवरी और सजी, ऐसा लगा मानो कोई उत्सव हो. दिल्ली वालों ने इसकी सराहना भी की. जी 20 सम्मेलन के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मेहमानों को डिनर का न्यौता भी दिया. सभी मेहमानों ने भारतीय व्यंजन का स्वाद भी लिया और संगीत का आनंद भी लिया. पूरा कार्यक्रम अच्छे से संचालित हुआ. डिनर में विदेशी मेहमानों के अलावा देशी नेताओं को आमंत्रित किया गया था. इस डिनर में बिहार के सीएम नीतीश कुमार और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन भी शामिल हुए. कांग्रेसशासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों में केवल सुखविंद सिंह सुक्खू आए. डिनर की जारी की गई तस्वीरें बताती है कि पूरा माहौल किस प्रकार का रहा है. सभी के चेहरे खिले हुए दिखे और विदेशी मेहमानों के स्वागत में किसी ने कोई कसर नहीं छोड़ी. पीएम नरेंद्र मोदी खुद देश के नेताओं को विदेशी मेहमानों से मिलाते दिखाई दिए.
जी 20 की इन 10 PHOTOS की खूब हो रही है चर्चा, विदेशी मेहमानों के बीच मोदी, नीतीश, ममता दिखे साथ-साथ
जी 20 के ये दृश्य सभी को पसंद आ रहे हैं. राजनीतिक हल्कों में भी इसकी सराहना हो रही है. भले ही कोई इसे लेकर समीकरणों के बदलने की आशंका जताए लेकिन ऐसा है. देश के नेताओं ने विदेशी मेहमानों के सामने एकजुट होकर भारतीय लोकतंत्र की मजबूत परंपरा को दर्शाया है.
विज्ञापन
Read Time:
3 mins
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात करते बिहार के सीएम नीतीश कुमार और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन
Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला
Topics mentioned in this article