जी 20 की इन 10 PHOTOS की खूब हो रही है चर्चा, विदेशी मेहमानों के बीच मोदी, नीतीश, ममता दिखे साथ-साथ

जी 20 के ये दृश्य सभी को पसंद आ रहे हैं. राजनीतिक हल्कों में भी इसकी सराहना हो रही है. भले ही कोई इसे लेकर समीकरणों के बदलने की आशंका जताए लेकिन ऐसा है. देश के नेताओं ने विदेशी मेहमानों के सामने एकजुट होकर भारतीय लोकतंत्र की मजबूत परंपरा को दर्शाया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात करते बिहार के सीएम नीतीश कुमार और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन

जी 20 का सम्मेलन रविवार की शाम संपन्न हो गया. इस कार्यक्रम का आयोजन भारत में इस प्रकार हुआ कि सालों तक देश और दिल्ली के लोग इसे याद रखेंगे. दिल्ली संवरी और सजी, ऐसा लगा मानो कोई उत्सव हो. दिल्ली वालों ने इसकी सराहना भी की. जी 20 सम्मेलन के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मेहमानों को डिनर का न्यौता भी दिया. सभी मेहमानों ने भारतीय व्यंजन का स्वाद भी लिया और संगीत का आनंद भी लिया. पूरा कार्यक्रम अच्छे से संचालित हुआ.  डिनर में विदेशी मेहमानों के अलावा देशी नेताओं को आमंत्रित किया गया था. इस डिनर में बिहार के सीएम नीतीश कुमार और  झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन भी शामिल हुए. कांग्रेसशासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों में केवल सुखविंद सिंह सुक्खू आए. डिनर की जारी की गई तस्वीरें बताती है कि पूरा माहौल किस प्रकार का रहा है. सभी के चेहरे खिले हुए दिखे और विदेशी मेहमानों के स्वागत में किसी ने कोई कसर नहीं छोड़ी. पीएम नरेंद्र मोदी खुद देश के नेताओं को विदेशी मेहमानों से मिलाते दिखाई दिए.

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की पत्नी युको किशिदा से बातचीत के दौरान महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे

बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना के साथ स्मृति ईरानी बातचीत करते हुए....

दिल्ली में आयोजित हुए जी20 सम्मेलन में देश के कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए, इनमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल हैं. ममता बनर्जी के जी20 डिनर में शामिल होने के फैसले पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने सवाल भी उठाया. उन्होंने ममता बनर्जी ने पूछा कि इस रात्रिभोज में शामिल होने से क्या उनका नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ रुख कमजोर नहीं होगा.

विपक्ष को एकजुट करने में अहम भूमिका निभाने वाले नीतीश कुमार भी जी-20 के तहत दिए गए रात्रि भोज में पहुंचे. पीएम मोदी खुद उन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मिलवाते दिखे.

ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक के साथ केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल गुफ्तगू करते दिखे....

बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना के साथ भारत के विदेशमंत्री एस जयशंकर बातचीत करते हुए...

ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक के साथ भारत की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण...

जी-20 डिनर के दौरान पीएम मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार गर्मजोशी से मिलते दिखाई दिए...

 

बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना और मेहमानों के साथ स्मृति ईरानी

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Bihar Voter List | Parliament Monsoon Session | Donald Trump | Balasore Protest
Topics mentioned in this article