यासीन मलिक की सजा के खिलाफ प्रदर्शन के लिए 10 लोग UAPA के तहत गिरफ्तार

पुलिस ने कहा कि और आरोपियों की भी पहचान की गई है और उन्‍हें जल्‍द ही अरेस्‍ट कर लियाा जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
पुलिस की ओर से यह गिरफ्तारियां आधी रात को की गईं
श्रीनगर:

आतंकवादी यासीन मलिक को सजा के विरोध में नारेबाजी और पथराव करने के आरोप में कश्‍मीर के श्रीनगर में 10 लोगों को UAPA (Unlawful Activities Prevention Act) के तहत गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने कहा कि और आरोपियों की भी पहचान की गई है और उन्‍हें जल्‍द ही अरेस्‍ट कर लियाा जाएगा. पुलिस की ओर से यह गिरफ्तारियां आधी रात को की गईं. पुलिस के अनुसार, यासीन मलिक को सजा सुनाए जाने के पहले आरोपी कल उसके घर के बाहर दंगा, देशविरोधी/सांप्रदायिक नारेबाजी और गुंडागर्दी में शामिल थे. पुलिस ने कहा, "मध्‍य रात्रि में कई स्‍थानों पर छापेमारी में यह गिरफ्तारियां की गईं. मुख्‍य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया  गया है. "   

श्रीनगर के एसएसपी राकेश बलवाल ने बताया कि इस संबंध में मैसूमा पुलिस स्‍टेशन में एफआईआर नंबर 10/ 2022 के तहत यूपीपीए के सेक्‍शन 13 आर आईपीसी के सेक्‍शन 120B,147,148,149 और 336 के तहत मामला दर्ज किया गया. उन्‍होंने बताया कि प्रदर्शन के लिए उकसाने वालों पर भी पब्लिक सेफ्टी एक्‍ट के तहत मामला दर्ज किया जाएगा और उन्‍हें जम्‍मू-कश्‍मीर के बाहर जेल में रखा जाएगा.  पुलिस ने कहा, "हम सख्‍ती से दोहराना चाहते हैं कि श्रीनगर में कानून-व्‍यवस्‍था की स्थिति बिगाड़ने के किसी भी प्रयास को बर्दाश्‍त नहीं किया जाएगा. ऐसे किसी भी तरह के प्रयासों से कानून की पूरी ताकत से निपटा जाएगा." बुधवार को श्रीनगर के मैसूमा इलाके में जेकेएलएफ चेयरमैन यासीन मलिक के समर्थकों और सुरक्षा बलों के बीच झड़पें हुई थीं. टेरर फंडिंग मामले में मलिक के खिलाफ कोर्ट के फैसले के पहले, शहर के कई हिस्‍सों में स्‍वस्‍फूर्त बंद की सी स्थिति थी. श्रीनगर के लाल चौक सिटी सेंटर से थोड़ी दूर पर स्थित मलिक के मैसूमा स्थित निवास पर महिलाओं सहित कई लोग एकत्रित हुए थे और उनके समर्थन में नारेबाजी की थी. कुछ प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा बलों पर पथराव भी किया था. भीड़ को तितरबितर करने के लिए सुरक्षा बलों को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े थे. हालांकि किसी के घायल होने की खबर नहीं है.    

गौरतलब है कि दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को  यासीन मलिक को आतंकवाद के वित्तपोषण के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाते हुए कहा कि इन अपराधों का मकसद ‘भारत के विचार की आत्मा पर हमला करना' और भारत संघ से जम्मू-कश्मीर को जबरदस्ती अलग करने का था. विशेष न्यायाधीश प्रवीण सिंह ने विधिविरुद्ध क्रियाकलाप रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के तहत विभिन्न अपराधों के लिए अलग-अलग अवधि की सजा सुनाईं. न्यायाधीश ने राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की तरफ से की गई मृत्युदंड की मांग को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि मलिक को जिन अपराधों के लिये दोषी ठहराया गया है वे गंभीर प्रकृति के हैं.

Advertisement

- ये भी पढ़ें -

* "कैदी नंबर 241383 नवजोत सिद्धू पटियाला जेल में करेंगे क्लर्क का काम, इतना होगा वेतन
* WATCH: दिल्ली के नए LG के शपथग्रहण समारोह से नाराज़ होकर बीच में लौटे हर्षवर्धन
* "'बोगस आरोप"- चाइनीज वीजा स्कैम मामले में CBI की पूछताछ से पहले बोले कार्ति चिदंबरम

Advertisement

जयंत चौधरी ही जाएंगे राज्‍यसभा, SP और RLD के होंगे संयुक्‍त उम्‍मीदवार


Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी