
प्रतीकात्मक फोटो.
जयपुर:
राजस्थान में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 10,061 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण से 21 मरीजों मौत हो गई. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार शाम तक राज्य में कोरोना वायरस के 10,061 नए संक्रमित मिले.
आंकड़ों के अनुसार रविवार को राज्य में 12,600 लोग संक्रमण से मुक्त हो गए और इस समय राज्य में 72,289 मामले उपचाराधीन हैं.
विभाग के अनुसार इस संक्रमण से 21 मौत हुई हैं, जिसके बाद राज्य में इस घातक संक्रमण में अब तक कुल मिलाकर 9,245 लोगों की मौत हो चुकी है.
Featured Video Of The Day

Haryana Murder Case: Raveena ने वो किया, जो Meerut की Muskan ने भी नहीं किया | Khabron Ki Khabar