असम के 10 जिलों में 1.30 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित, आपदा टीम अलर्ट

राज्य में इस साल दो बार आई बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करने आई केंद्रीय टीम ने अपना तीन दिवसीय दौरा पूरा कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
नई दिल्ली:

असम में बाढ़ की स्थिति में सुधार हुआ है और राज्य के 10 जिलों में इससे प्रभावित लोगों की संख्या कम होकर 1.30 लाख रह गई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

राज्य में इस साल दो बार आई बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करने आई केंद्रीय टीम ने अपना तीन दिवसीय दौरा पूरा कर लिया है.

असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) ने दौरे पर आई टीम से बाढ़ को 'गंभीर प्रकृति की आपदा' घोषित करने और अंतरिम आधार पर राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष (एनडीआरएफ) से 500 करोड़ रुपये जारी करने की सिफारिश करने का आग्रह किया है.

इस साल बाढ़, भूस्खलन और तूफान में मरने वालों की संख्या बढ़कर 92 पहुंच गई है, जिसमें से 79 लोग सिर्फ बाढ़ से मरे हैं. सोमवार को 49,014.06 हेक्टेयर की तुलना में 38,870.3 हेक्टेयर कृषि भूमि जलमग्न रही.

बाढ़ के कारण काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के 159 जंगली जानवरों की डूबने से या बचाव अभियान के दौरान मौत हो गई, जबकि 133 अन्य को बचा लिया गया.

Featured Video Of The Day
Shyam Benegal की Death पर Producer Prakash Jha ने बताई उनकी आखरी मुलाक़ात की बात | Bollywood News