VIDEO: वायुसेना की ताकत में इजाफा, राफेल जेट के एक और बैच ने फ्रांस से भारत के लिए भरी उड़ान

भारत को फ्रांस की डसाल्ट एविएशन से 36 राफेल जेट मिलने थे. समझौते के चार साल बाद, भारत को पांच राफेल जेट का एक पहला बैच पिछले साल जुलाई में मिला था.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
फ्रांस से भारत के लिए रवाना हुए तीन राफेल विमान
नई दिल्ली:

भारतीय वायुसेना की ताकत में और इजाफा होने जा रहा है. दरअसल, फ्रांस से तीन राफेल (Rafale) फाइटर जेट भारत के लिए उड़ान भर चुके हैं. फ्रांस में भारतीय दूतावास ने यह जानकारी दी. दूतावास ने एक वीडियो भी जारी किया है कि जिसमें मल्टी-रोल फाइटर प्लेन का नया बैच उड़ान भरते हुए नजर आ रहा है. ये तीनों एयरफ्राफ्ट सीधे भारत आएंगे और संयुक्त अरब अमीरात हवा में ही विमानों में ईंधन भरेगा. 

भारतीय दूतावास ने बुधवार को अपने ट्वीट में कहा, "राफेल का एक और बैच भारत की नॉन-स्टॉप यात्रा के लिए रवाना हो गया है. संयुक्त अरब अमीरात द्वारा हवा में ईंधन भरा जाएगा. भारतीय की वायु शक्ति और बढ़ेगी."

अंतर-सरकारी डील के तहत, भारत को फ्रांस की डसाल्ट एविएशन से 36 राफेल जेट मिलने थे. समझौते के चार साल बाद, भारत को पांच राफेल जेट का एक पहला बैच पिछले साल जुलाई में मिला था. तीन राफेल विमान का दूसरा जत्था पिछले साल तीन नवंबर को भारत पहुंचा था जबकि तीन राफेल का तीसरा बैच इस साल 27 जनवरी को भारत पहुंचा. 

राफेल लड़ाकूों विमानों को पिछले साल सितंबर में अंबाला में एक कार्यक्रम के दौरान औपचारिक तौर पर वायुसेना के बेड़े में शामिल किया गया था. 

ये विमान मीटिऑर बियॉन्‍ड विजुअल रेंज एयर-टू-एयर मिसाइल, स्कैल्प क्रूज मिसाइल और एमआईसीए हथियार प्रणाली जैसे शक्तिशाली हथियारों को ले जाने में सक्षम है, जो कि भारत की हवाई मारक क्षमता को काफी बढ़ाएगा.

Advertisement

Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: दोनों देशों में कैसे बनी बात ? Operation Sindoor से भारत के क्या लगा हाथ ?
Topics mentioned in this article