VIDEO: बनारस में तीन दिन तक कबीर मठ में रुकीं प्रियंका गांधी, समझा कबीर-दर्शन

बनारस में प्रियंका गांधी तीन दिन तक कबीर मठ में रुकीं. 3 दिन उन्होंने यहां एक कमरे में प्रवास किया, यहीं से वह सुबह प्रचार करने जाती थीं और शाम को वापस आ जाती थीं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
तीन दिन तक बनारस के कबीर मठ में रहीं प्रियंका गांधी.....
बनारस:

यूपी (UP Assembly elections 2022) में अंतिम चरण के चुनाव के लिए प्रचार के लिए कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) बनारस में हैं. बनारस में प्रियंका गांधी तीन दिन तक कबीर मठ में रुकीं. 3 दिन उन्होंने यहां एक कमरे में प्रवास किया, यहीं से वह सुबह प्रचार करने जाती थीं और शाम को वापस आ जाती थीं. प्रचार के बाद प्रियंका जब खाली होती थीं तो वह कबीर के दर्शन पर चिंतन-मनन करती थीं. कबीर मठ के विवेक दास बताते हैं कि वह कबीर के दोहे की किताब के साथ अरदास और भोजन के पनघट में भी बैठीं और कबीर मठ के बगल की गलियों में संगीतज्ञों के घर भी गईं और उनका हालचाल जाना.

VIDEO- प्रियंका गांधी के इस 3 दिन का प्रवास कैसा रहा इस पर तफ़सील से बात की अजय सिंह ने कबीर मठ के महंत विवेक दास से-

बता दें कि यूपी में सातवें और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को होगा. इस दौरान 9 जिलों की 54 सीटों पर वोटिंग होगी. 10 मार्च को नतीजे घोषित किए जाएंगे.

Featured Video Of The Day
Chhapra Seat से RJD के Khesari Lal Yadav को कैसे हराएंगे BJP की Chhoti Kumari? | NDTV EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article