कोविड मरीजों की खातिर Oxygen Concentrators खरीदने के लिए चंडीगढ़ के गर्व सिंह ने जुटाए 7 लाख रुपये

चंडीगढ़ के 16 वर्ष के गर्व सिंह खुराना जरूरतमंदों के लिए ऑक्‍सीजन concentrators का इंतजाम कर रहे हैं.

Advertisement
Read Time: 15 mins
चंडीगढ़:

कोविड-19 की दूसरी लहर ने देश को बुरी तरह से प्रभावित करने के साथ हेल्‍थ सेक्‍टर में पर्याप्‍त सुधार की जरूरत की ओर भी ध्‍यान दिलाया है. अस्‍पतालों पर मरीजों का इस कदर दबाव था कि लोग ऑक्‍सीजन सिलेंडर, ऑक्‍सीजन कंसनट्रेटर्स (concentrators)और बेड के लिए अपनी बारी का इंतजार करने को मजबूर थे. इसके बीच कई लोग ऐसे भी थे जो महामारी के दौरान ऐसी समस्‍याओं से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए सामने आए. कई लोगों ने आगे आते हुए जरूरतमंदों की वाहन, एंबुलेंस, आइसोलेशन सेंटर या ऑक्‍सीजन सिलेंडर और कंसनट्रेटर्स के मामले में मदद की. चंडीगढ़ के 16 वर्ष के गर्व सिंह खुराना इनमें से ही एक हैं, गर्व ने तुरंत जरूरत वालों के लिए ऑक्‍सीजन concentrators का इंतजाम किया. 

गर्व ने बताया कि दिल्‍ली में भर्ती एक रिश्‍तेदार के लिए ऑक्‍सीजन का इंतजाम करने में हमें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा तब हमें इस संकट की भयावहता का अहसास हुआ. उन्‍होंने बताया, 'दिल्‍ली में मेरे रिश्‍तेदार को कोरोना हुआ था और उन्‍हें ऑक्‍सीजन की जरूरत थी जो मिल नहीं पा रही थी. मैं चंडीगढ़ वापस लौटा और इसका इंतजाम किया. हालांकि इस दौरान परेशानी उठानी पड़ी और तब मैंने फंड जुटाने का फैसला किया.'  

गर्व ने एक ऑनलाइन डोनेशन पेज बनाया और इसके बाद से वह 16 ऑक्‍सीजन कंसनट्रेटर्स (oxygen concentrators) का इंतजाम कर चुके हैं. उन्‍होंने बताया, 'हमने 10 दिन पहले फंडरेजर सेट किया. 16 ऑक्‍सीजन कंसनट्रेटर्स का इंतजाम किया गया, हमारा लक्ष्‍य 100 कंसनट्रेटर्स जुटाने का है. मैं जाकर इन कंसनट्रेटर्स को मरीजों के घर देकर आता था क्‍योंकि वे बाहर नहीं निकल सकते.' गर्व का अब अपना वेबपेज है जिस पर इस तरह के अनुरोधों की  भरमार है. अब, जब कोरोना संक्रमण ग्रामीण क्षेत्रों में भी फैल गया है, गर्व ने ग्रामीण इलाकों में काम करने वाले जन प्रतिनिधियों और वितरकों (Public representatives and distributors) के साथ करार किया है. भारत में कोरोना के केसों की संख्‍या में इजाफा हो रहा है और लिक्विड ऑक्‍सीजन का स्‍टॉक कम हो रहा है और लोगों को विकल्‍प की तलाश में भटकना पड़ रहा है. ऐसे संकट के क्षणों में गर्व जैसे लोग उम्‍मीद जगाते हैं.   

Advertisement

लॉटोलैंड आज का सितारा श्रृंखला में हम आम आदमियों और उनके असाधारण कार्यों के बारे में जानकारी देते हैं. Lottoland गर्व सिंह के कार्य के लिए एक लाख रुपये की सहायता प्रदान करेगा.

Advertisement
Topics mentioned in this article