Corona Vaccination: कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण की दूसरी लहर की भयावहता और तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच केंद्र सरकार ने अब कमर कस लिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शीर्ष सूत्रों ने बताया है कि सरकार हर दिन 1 करोड़ लोगों के टीकाकरण की योजना बना रही है. सूत्रों के मुताबिक जुलाई के दूसरे या तीसरे सप्ताह से इसको मुमकिन बनाने की कोशिश की जा रही है. इस योजना के तहत वैक्सीन की 30 से 32 करोड़ खुराक की उपलब्धता सुनिश्चित करने की कोशिश की जा रही है.
योजना के मुताबिक COVISHIELD और Covaxin की 25 करोड़ खुराक हर महीने उपलब्ध कराने की बात कही गई है. इसके अलावा, 5 से 7 करोड़ दूसरी वैक्सीन की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी. इनमें Biological E, सीरम का Novavax, Genova mRNA, Zydus Cadilla DNA वैक्सीन, स्पूतनिक वी भी शामिल है.
कोविड-19: पिछले 24 घंटे में 1.52 लाख नए मामले और 3,128 की मौत
सूत्रों ने बताया कि देशभर में अप्रैल महीने में ही भारत में 75 हजार टीकाकरण केंद्र थे. जहां इस मुहिम को मुमकिन बनाया जा सकता है. योजना है कि हर टीका केंद्र पर प्रतिदिन 100 से 150 लोगों को टीका लगाया जाय.
Single Dose: आने वाले वक्त में COVISHIELD वैक्सीन को सिंगल शॉट ही रखा जाए इस पर चर्चा चल रही है. ये आंकलन किया जा रहा है कि क्या सिंगल शॉट ही वायरस से लड़ने में प्रभावी है. जॉनसन एंड जॉनसन, स्पूतनिक लाइट और Covishield वैक्सीन एक ही तरह के प्रोसेस से बने हैं. जॉनसन एंड जॉनसन और स्पूतनिक लाइट सिंगल डोज की ही वैक्सीन हैं.
Mixing of Vaccines: मंत्रालय सूत्रों के मुताबिक, Mixing of Vaccines (एक डोज किसी वैक्सीन की और दूसरी डोज किसी और वैक्सीन की) पर 1 महीने में स्टडी शुरू करने की योजना भी बनाई गई है. ये स्टडी दो से ढाई महीने में पूरी हो जाएगी.
Making AEFI reporting Easy: AEFI ( Adverse Events Following Immunization) आसानी से रिपोर्ट किया जा सके इसको लेकर एक दो हफ्तों में एक अलग एप को CoWin प्लेटफॉर्म से लिंक करने की योजना भी मंत्रालय बना रहा है. इस एप में AEFI को लेकर वैक्सीन के नंबर डालने की सुविधा होगी, जो डेटा के साथ अटैच हो जाएगा.
इसमें जो लक्षण टीके के बाद दिखे उसका ज़िक्र करना होगा. डिस्ट्रिक्ट इम्यूनाइजेशन ऑफिसर के पास AEFI रिपोर्ट करने का मैसेज चला जाएगा और वो इन्वेस्टिगेट करके इसको डेटा में शामिल करेंगे.