दिल्ली में माल वाहनों के प्रवेश पर रोक के मद्देनजर नोएडा पुलिस ने एडवाइजरी जारी की

Noida-Delhi Traffic Advisory: चीला, डीएनडी, कालिंदी कुंज, अशोक नगर और झंडुपुरा बॉर्डर से दिल्ली होते हुए भारी और मध्यम माल वाहनों के डायवर्जन में बदलाव किया गया है

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
नोएडा:

नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार को एक एडवाइजरी जारी की, जिसमें दिल्ली में भारी और मध्यम श्रेणी के माल वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है और पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के माध्यम से कहीं और जाने वालों के लिए वैकल्पिक मार्ग सुझाया गया है. दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्र में गंभीर प्रदूषण के स्तर के मद्देनजर एडवाइजरी आई है. दिल्ली में अगले आदेश तक स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं और कुछ मामलों को छोड़कर निर्माण गतिविधियों को रोक दिया गया है.

नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि आम जनता को सूचित किया जाता है कि राजधानी क्षेत्र और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में 21 नवंबर तक जारी किए गए भारी और मध्यम माल वाहनों (आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर) के दिल्ली में प्रवेश पर रोक को सख्ती से लागू किया जाएगा. 

चीला, डीएनडी, कालिंदी कुंज, अशोक नगर और झंडूपुरा बॉर्डर से दिल्ली होते हुए भारी और मध्यम माल वाहनों के डायवर्जन को बदल दिया गया है.

यातायात पुलिस ने कहा कि "यमुना एक्सप्रेसवे से दिल्ली होते हुए कहीं और जाने वाले भारी और मध्यम माल वाहन जीरो प्वाइंट से परी चौक होते हुए पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के जरिए अपने गंतव्य तक जा सकेंगे."

इसमें कहा गया है कि, "नोएडा से दिल्ली होते हुए डीएनडी बॉर्डर से जाने वाले भारी और मध्यम माल वाहन डीएनडी टोल प्लाजा से यू-टर्न लेकर पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के जरिए अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे."

एडवाइजरी के मुताबिक, नोएडा से दिल्ली की ओर चिल्ला बॉर्डर के रास्ते जाने वाले ऐसे सभी वाहन चिल्ला रेड लाइट पर यू-टर्न लेकर पेरिफेरल रूट से अपने गंतव्य तक जा सकेंगे.

Advertisement

कालिंदी कुंज के रास्ते नोएडा से दिल्ली जाने वाले सभी मालवाहक वाहन महामाया फ्लाईओवर के अंत में गौशाला चौराहे से यू-टर्न लेकर पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के माध्यम से अपने गंतव्य तक जा सकेंगे.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: वर्चस्व, विरासत और बाहुबल, कितने बाहुबली आजमा रहे ताकत? | Anant Singh
Topics mentioned in this article