केरल में रैगिंग के आरोप में छह छात्र गिरफ्तार

कन्नूर के समीप कन्हिरोड में नाहेर कला एवं विज्ञान कॉलेज के द्वितीय वर्ष के छात्र अनशद की पांच नवंबर को उसके सीनियर छात्रों ने कथित तौर पर रैंगिंग की थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
केरल के कन्नूर जिले से रैगिंग के आरोप में छह छात्रों को गिरफ्तार किया गया है (प्रतीकात्मक फोटो)
कन्नूर (केरल):

केरल में कन्नूर जिले के समीप एक कला और विज्ञान कॉलेज में छह छात्रों को एक कनिष्ठ छात्र की रैगिंग  (Ragging) के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. कन्नूर के समीप कन्हिरोड में नाहेर कला एवं विज्ञान कॉलेज के द्वितीय वर्ष के छात्र अनशद की पांच नवंबर को उसके सीनियर छात्रों ने कथित तौर पर रैंगिंग की थी. अनशद ने बताया कि आरोपी छात्र सीसीटीवी कैमरे से बचने के लिए उसे कॉलेज के शौचालय में ले गए और तब तक उसे मारा जब तक कि वह बेहोश नहीं हो गया. कुछ घंटों बाद उसे कथित तौर पर अस्पताल ले जाया गया.

यूपी: सैफई रैगिंग मामले में 7 एमबीबीएस छात्र हुए निलंबित, लगाया गया 25-25 हजार रुपये का जुर्माना

पुलिस अधिकारी के अनुसार, अनशद ने आरोप लगाया कि उसे छात्राओं से बात करने की वजह से प्रताड़ित किया गया. साथ ही वरिष्ठ छात्र इसलिए भी उससे नाराज थे, क्योंकि उसने पैसे की उनकी मांग मानने से इनकार कर दिया था. कॉलेज प्राधिकारियों ने बताया कि रैंगिंग की घटना में शामिल छात्रों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

रवीश कुमार का प्राइम टाइम: रैगिंग को क्यों छिपा रहे हैं कुलपति?

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Yogi का Mafia पर एक्शन! Mukhtar Ansari की पॉश कोठी ढहाई, 72 Flat गरीबों को सौंपे | Syed Suhail | UP