LoC पर पाकिस्तान की फायरिंग में तीन जवान शहीद, सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब

पिछले आठ महीनों में, पाकिस्तान द्वारा 3,000 से अधिक बार युद्धविराम उल्लंघन किए गए हैं, जो पिछले 17 वर्षों में सबसे अधिक है. साल 2003 में भारत और पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर युद्धविराम का समझौता किया था.

Advertisement
Read Time: 5 mins

पाकिस्तान की तरफ से आज (गुरुवार, 01 अक्टूबर) किए गए सीज़फायर के उल्लंघन में LoC के पास जम्मू-कश्मीर में सेना के तीन जवान शहीद हो गए हैं, जबकि पांच जवान इस हमले में घायल हुए हैं. सेना के जवान पाकिस्तान की इस करतूत का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. सेना सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे सेना के पोस्ट पर मोर्टार दागकर उन्हें निशाना बनाया.

सेना के प्रवक्ता ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से अचानक दागे गए मोर्टार में दो जवान शहीद हो गए और चार घायल हो गए. प्रवक्ता के मुताबिक घायल जवानों को वहां से हटाकर सुरक्षित ठिकाने पर ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. भारतीयसेना की मुंहतोड़ और जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की तरफ से कितनी जानें गई हैं, अभी इसका पता नहीं चल सका है.

इससे पहले भी, पाकिस्तान की सेना द्वारा पुंछ सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन कर भारतीय चौकियों पर भारी गोलीबारी शुरू कर दी गई थी। इसमें एक सैनिक शहीद हो गया था, जबकि दूसरा जवान  घायल हो गया था. 

जम्मू-कश्मीर पर 'घड़ियाली आंसू' बहाने वाला पाकिस्तान इस साल 2050 बार कर चुका है सीजफायर का उल्लंघन

पिछले आठ महीनों में, पाकिस्तान द्वारा 3,000 से अधिक बार युद्धविराम उल्लंघन किए गए हैं, जो पिछले 17 वर्षों में सबसे अधिक है. साल 2003 में भारत और पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर युद्धविराम का समझौता किया था.

वीडियो: हाथरस गैंगरेप : डैमेज कंट्रोल की कोशिश में योगी सरकार

Featured Video Of The Day
Haryana Elections 2024: क्या है Rohtak का सियासी माहौल? NDTV की Ground Report | Haryana Ka Akharaa
Topics mentioned in this article