जम्मू कश्मीर : सांबा में BSF की कार्रवाई में तीन पाकिस्तानी ड्रग तस्कर मारे गए

बीएसएफ के उपमहानिरीक्षक एस पी एस संधू ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल को देर रात ढाई बजे तस्करों की गतिविधि का पता चला.  इसके बाद की गई गोलीबारी में पाकिस्तानी मादक पदार्थ तस्करों की मौत हो गई

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सांबा में BSF की कार्रवाई में तीन पाकिस्तानी ड्रग तस्कर मारे गए
जम्मू:

जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास रविवार तड़के सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की कार्रवाई में तीन पाकिस्तानी मादक पदार्थ तस्कर मारे गए. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि तस्करों के पास से हेरोइन के 36 पैकेट बरामद हुए हैं. 

परिसीमन आयोग की रिपोर्ट में जम्मू कश्मीर में बड़े बदलावों का प्रस्ताव, कई नए हलके

बीएसएफ के उपमहानिरीक्षक एस पी एस संधू ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि सीमा सुरक्षा बल को देर रात ढाई बजे तस्करों की गतिविधि का पता चला.  इसके बाद की गई गोलीबारी में पाकिस्तानी मादक पदार्थ तस्करों की मौत हो गई और उनके पास से नशीले पदार्थों के 36 पैकेट बरामद हुए. ऐसा संदेह है कि इन पैकेट में हेरोइन है. अधिकारी ने बताया कि ताजा जानकारी मिलने तक इलाके में तलाश अभियान जारी था.

ये भी देखें-पंजाब के चुनाव में सियासी दल वादों की झड़ी लगा रहे, जनता के हैं अपने मुद्दे

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: India Pakistan Ceasefir | Operation Sindoor | Omar Abdullah | Asaduddin Owaisi
Topics mentioned in this article