VIDEO : पैराट्रूपर्स ने आसमान में दिखाई कलाबाजी, सेना ने सिलीगुड़ी गलियारे के पास किया अभ्यास 

सिलीगुड़ी गलियारे में नेपाल, भूटान और बांगलादेश की सीमाएं आती हैं. यह पूर्वोत्तर भारत को बाकी भारत से जोड़ता है इसलिए सामरिक दृष्टि से इसे अहम समझा जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Siliguri Corridor Military Exercise : भारतीय सेना ने सिलीगुड़ी में किया सैन्य अभ्यास
नई दिल्ली:

भारतीय सेना के जवानों ने आसमान से छलांग लगाते हुए गजब का सैन्य पराक्रम दिखाया है. भारतीय सेना ने चीन की सीमा के नजदीक सिलीगुड़ी गलियारे के पास दो दिन का सैन्य अभ्यास किया है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इस क्षेत्र में पिछले तीन सप्ताह में यह दूसरा ऐसा अभ्यास है. सेना ने 24 से 25 मार्च के बीच यह अभ्यास किया जिसमें लगभग 600 सैनिकों ने भाग लिया.इसमें सैनिकों ने हवा में ऊंचाई से छलांग लगाई और निगरानी और लक्ष्य भेदने का अभ्यास किया.सिलीगुड़ी गलियारा नेपाल, भूटान और बांग्लादेश की सीमा से लगती जमीन है. यह पूर्वोत्तर क्षेत्र को शेष भारत से जोड़ता है और सैन्य दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है.

इससे पहले सेना ने पिछले हफ्ते देश के प्रायद्वीपीय क्षेत्र में हवाई मार्ग के जरिये तेजी से जवाब देने के ऑपरेशन के तहत अभ्यास किया. इसमें हवाई मार्ग सहयोग या सैनिकों को संबंधित स्थल पर हवाइ मार्ग से पहुंचाना, हवाई एवं विशेष बल सैनिकों के समेकित युद्धाभ्यास शामिल थे. प्रायद्वीपीय भारत में 14-15 मार्च को हवाई अभ्यास के तहत भारतीय सेना के हवाई एवं विशेष बल ने मुख्यभूमि एवं अपने द्वीपीय क्षेत्र में कहीं भी हवाई मार्ग से तीव्र प्रतिक्रिया का अभ्यास किया.

इस अभ्यास में हवाई मार्ग से सैनिकों को पहुंचाना औऱ समेकित युद्धाभ्यास शामिल थे. सिलीगुड़ी गलियारे में नेपाल, भूटान और बांगलादेश की सीमाएं आती हैं. यह पूर्वोत्तर भारत को बाकी भारत से जोड़ता है इसलिए सामरिक दृष्टि से इसे अहम समझा जाता है.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bihar Election 2025: Muslim Vote Bank पर Tejashwi Vs Owaisi में टकराव | Bihar Election