बाइडेन की जीत पर दिग्विजय सिंह ने दी बधाई, बोले- भारत को भी एक जो बाइडेन की जरूरत, उम्मीद है 2024 में...

दिग्विजय सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, "सभी अमेरिकी मतदाताओं को जो बाइडेन को चुनने के लिए शुभकामनाएं, जो कि  अमेरिकियों को एकजुट करेंगे और अपने पूर्ववर्ती की तरह विभाजित नहीं करेंगे!" 

Advertisement
Read Time: 10 mins
नई दिल्ली:

अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन (Joe Biden) को जीत मिली है. जो बाइडेन अमेरिका के अगले राष्ट्रपति होंगे. बाइडेन की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) , कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) समेत कई नेताओं ने उन्हें बधाई दी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने भी बाइडेन की जीत पर शुभकामनाएं देते हुए तंज कसा है. उन्होंने कहा कि भारत में भी एक जो बाइडेन की जरूरत है. उम्मीद है कि 2024 में हमें ऐसा एक नेता मिल जाएगा.

दिग्विजय सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, "सभी अमेरिकी मतदाताओं को जो बाइडेन को चुनने के लिए शुभकामनाएं, जो कि  अमेरिकियों को एकजुट करेंगे और अपने पूर्ववर्ती की तरह विभाजित नहीं करेंगे!" 

उन्होंने आगे कहा, "अब भारत में भी एक जो बाइडेन की जरूरत है!! उम्मीद करते हैं कि हमें 2024 में एक ऐसा नेता मिल जाएगा. पार्टी से जुड़े होने बावजूद हर भारतीय यह प्रयास होना चाहिए. भारत में विभाजनकारी ताकतों को हराना होगा. हम पहले भारतीय हैं." 

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन (Joe Biden) ने शनिवार को रिपब्लिकन पार्टी के अपने प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को कड़े मुकाबले में हरा दिया. प्रमुख अमेरिकी मीडिया संस्थानों की रिपोर्टों में यह जानकारी दी गई है. 77 वर्षीय पूर्व उपराष्ट्रपति बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति होंगे. बाइडेन को 270 से अधिक ‘इलेक्टोरल कॉलेज वोट' मिल गये जो जीत के लिए जरूरी थे. 

Advertisement
वीडियो: जो बाइडन ने इस तरह बदला राष्ट्रपति चुनाव का रुख

Featured Video Of The Day
Assembly Elections 2024: Haryana में BJP बनाएगी सरकार, Kejriwal को सपने में आ रहे Modi: Manoj Tiwari
Topics mentioned in this article