महाराष्ट्र में सामने आए कोविड की तीसरी लहर के अब तक के सबसे ज्यादा 48,270 केस, एक दिन में 52 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में अब तक के सबसे ज्यादा केस सामने आए. पूरो प्रदेश में आज 48,270 नए मामले सामने आए. वहीं 52 लोगों की कोविड संक्रमण से मौत की भी खबर सामने आई.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
राज्य में 144 मरीज ओमिक्रॉन वेरिएंट के भी सामने आए.
मुंबई:

महाराष्ट्र में आज कोविड-19 की तीसरी लहर के अब तक के सबसे ज्यादा केस सामने आए. पूरो प्रदेश में आज 48,270 नए मामले सामने आए. वहीं 52 लोगों की कोविड संक्रमण से मौत की भी खबर सामने आई. इसके अलावा राज्य में 144 मरीज ओमिक्रॉन वेरिएंट के भी सामने आए. आज की तारीख तक राज्य में ओमिक्रॉन के कुल 2343 मामले सामने आ चुके हैं. इससे पहले कल राज्य में कोविड के 46,197 नए मामले सामने आए थे, जबकि 37 लोगों की मौत हो गई थी. 

विदेश से भारत आए कोरोना संक्रमितों के लिए क्वारंटाइन में रहना अनिवार्य नहीं

उधर मुंबई में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 5,008 नए मामले आए. राहत की बात यह रही कि यह पिछले दिन के मुकाबले 700 कम हैं. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बताया कि संक्रमण से 12 लोगों की मौत हुई है. बीएमसी द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, शहर में अभी तक कुल 10,28,715 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जबकि संक्रमण से 16,512 लोगों की मौत हुई है.

कोरोना से ठीक हुए मरीजों में बढ़ रही हार्ट अटैक की समस्या, जानिए क्या कहते हैं डॉक्टर्स

यह लगातार तीसरा दिन है जब मुंबई में कोविड के मामलों में गिरावट आई है. बुलेटिन के अनुसार, गुरुवार को शहर में कोविड के 5,708 नए मामले आए थे, जबकि संक्रमण से 12 लोगों की मौत हुई थी.

Advertisement

Video: देश में कोरोना की तीसरी लहर में लगातार दूसरे दिन सामने आए तीन लाख से ज्यादा मामले

Featured Video Of The Day
India Vs Pakistan: Air Force और Navy के मामले में कौन दमदार? देखें Comparison
Topics mentioned in this article