हेट स्‍पीच मामले में फेसबुक पर 'बैन' BJP MLA बोले, 'केवल राजा सिंह ही भड़काऊ भाषण नहीं देता...'

राजा सिंह ने कहा, 'मैं इस निर्णय को स्‍वीकार करता हूं लेकिन इसके साथ ही यह भी कहना चाहता कि ऐसा नहीं है कि केवल राजा सिंह ही भड़काऊ भाषण देता है, दूसरी पार्टियों के नेता भी ऐसा करते हैं, इस बारे में भी ध्‍यान देने की जरूरत है.'

हेट स्‍पीच मामले में फेसबुक पर 'बैन' BJP MLA बोले, 'केवल राजा सिंह ही भड़काऊ भाषण नहीं देता...'

हेट स्‍पीच मामले में फेसबुक ने बीजेपी MLA टी राजा सिंह पर कार्रवाई की है

खास बातें

  • कहा, दूसरी पार्टियां और इनके नेता भी भड़काऊ भाषण देते हैं
  • उनके बारे में भी ध्‍यान देने की जरूरत है.
  • ऑफिशियल अकाउंट खोलने के लिए फेसबुक को मेल लिखूंगा
नई दिल्ली:

हेट स्पीच (Hate Speech) मामले में फेसबुक (Facebook)  ने कार्रवाई करते हुए तेलंगाना से बीजेपी MLA टी राजा सिंह  (T Raja Singh)  को अपने प्‍लेटफॉर्म से बैन कर दिया है. फैसले को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए राजा सिंह ने कहा, 'मैं इस निर्णय को स्‍वीकार करता हूं लेकिन इसके साथ ही यह भी कहना चाहता कि ऐसा नहीं है कि केवल राजा सिंह ही भड़काऊ भाषण देता है, दूसरी पार्टियों के नेता भी ऐसा करते हैं, इस बारे में भी ध्‍यान देने की जरूरत है.' फैसले पर अपना रिएक्‍शन देते हुए राजा सिंह ने कहा, 'अभी अभी मुझे पता चला है कि मेरे नाम पर मेरे कार्यकर्ता और फॉलोअर्स ने मेरे नाम पर पेज खोल रखे थे, उन्‍हें बंद कर दिया गया है. ठीक है, मैं फेसबुक के अधिकारों को लेकर धन्‍यवाद प्रकट करता हूं, स्‍वीकार करता हूं.' 

फेसबुक विवाद: बीजेपी MLA बोले, 'मेरा फेसबुक अकाउंट 2018 में हैक-ब्‍लॉक हो गया था'

राजा सिंह ने कहा, 'इसके साथ ही यह कहना चाहता हूं कि ऐसा नहीं है कि केवल राजा सिंह भड़काऊ भाषण देता है, उसे मैं ठीक नहीं मानता. आज भड़काऊ भाषण देने वाली कई पार्टियां हैं, उनके बारे में भी ध्‍यान देने की जरूरत है. फेसबुक के अफसरों पर आरोप लगाया गया था कि वह बीजेपी के लिए इसके पक्ष में लिए काम करती है. जिसकी ओर से आरोप लगाए गए थे, उस कांग्रेस से भी कहना चाहता हूं कि आपकी पार्टी से ही लोग ऐसा करते हैं. राहुल गांधी भी मोदी जी, पीएम के खिलाफ बीजेपी फेसबुक टिवटर पर पीएम के खिलाफ भड़काऊ भाषण देते हैं. दूसरे दलों के लोग भी ऐसा करते हैं.' विवादित बयानबाजी के कारण चर्चा में रहने वाले बीजेपी के इस विधायक ने कहा, 'फेसबुक न्‍यूट्रल संस्‍था है लेकिन इसे बीजेपी से जोड़ दिया गया. बीजेपी को बदनाम करने का प्रयास कांग्रेसियों ने किया था वह सरासर गलत था. मैं साथ ही प्रार्थना करता कि अन्‍य दलों जैसे एमआईएम, कांग्रेस पर रिसर्च करें, उनके अकाउंट भी बेन हों, डिलीट हों. अनपब्लिश हों.' राजा सिंह ने कहा, 'मैं फेसबुक से रिक्‍वेस्‍ट करूंगा कि मेरा ऑफिशियल अकाउंट ओपन करें. मैं अपने नाम से फेसबुक पेज खोलना चाहता हूं और फेसबुक इसके लिए मुझे इजाजत दें. मैं इसके जो भी जरूरी शतें है, उनका पालन करूंगा. मैं इसके लिए फेसबुक को मेल लिखने वाला हूं.' 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गौरतलब है कि इससे पहले, टी. राजा सिंह (T Raja Singh) ने इन आरोपों से इनकार किया था कि वे सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक पोस्‍ट डालते हैं. उन्‍होंने दावा किया कि उनका आधिकारिक फेसबुक अकाउंट वर्ष 2018 में हैक और ब्‍लॉक कर दिया गया था. गौरतलब है कि वॉल स्‍ट्रीट जर्नल (Wall Street Journal) की इस रिपोर्ट के बाद कि फेसबुक की कंटेंट पॉलिसी (Facebook's content policy) सत्‍तारूढ़ बीजेपी (BJP) के पक्ष में हैं, राजा सिंह का नाम चर्चाओं के केंद्र में थे. फेसबुक ने अब राजा सिंह पर कार्रवाई करते हुए  नफरत और हिंसा को बढ़ावा देने वाली सामग्री को लेकर फेसबुक की नीति का उल्लंघन करने पर बैन किया गया है. फेसबुक के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.