Gold Price Today : एक महीने के ऊंचे स्तर पर पहुंचकर फिर गिरा सोना, चांदी भी कमजोर, देखें ताजा रेट

Gold Silver Price, 30th August, 2021: सोमवार को हल्की गिरावट के साथ खुला. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने में बहुत नरमी नहीं आई है. घरेलू बाजार में सोना आज सुबह 0.17% की गिरावट के साथ 47,459 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Gold Price Today : सोने-चांदी के दामों में हल्की गिरावट दर्ज.
नई दिल्ली:

पिछले कारोबारी सत्र में एक महीने का सबसे ऊंचा स्तर छूने के बाद सोना सोमवार यानी 30 अगस्त, 2021 को हल्की गिरावट के साथ खुला. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने में बहुत नरमी नहीं आई है. घरेलू बाजार में सोना आज सुबह 0.17% की गिरावट के साथ 47,459 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. वहीं, चांदी भी गिरावट के साथ 64,050 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही थी. शुक्रवार को गोल्ड में 400 रुपये की तेजी दर्ज हुई थी.

अगर GoldPrice.org पर देखें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय समयानुसार सुबह 10.40 पर MCX पर गोल्ड में 0.12 फीसदी की गिरावट दर्ज हो रही थी और धातु 1816.51 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, चांदी भी 0.01 फीसदी के नुकसान के साथ 24.08 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार कर रही थी.

22 और 24 कैरेट सोने के दाम

अगर प्रमुख शहरों में गोल्ड की कीमतों पर नजर डालें तो दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 46,720 और 24 कैरेट सोने की कीमत 50,950 चल रही है. मुंबई में 22 कैरेट सोना 46,670 और 24 कैरेट सोना 47,670 पर चल रहा है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 47,120 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 49,820 रुपए हैं. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 45,090 और 24 कैरेट 49,190 रुपए पर है. ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं.

Advertisement

अगर चांदी की बात करें तो वेबसाइट के मुताबिक, प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 63,600 रुपए प्रति किलो है. दिल्ली में चांदी 63,000 रुपए प्रति किलो बिक रही है. मुंबई और कोलकाता में भी चांदी की कीमत यही है. चेन्नई में चांदी की कीमत 68,400 रुपए प्रति किलो है.

Advertisement

IBJA के रेट

अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आखिरी अपडेट के साथ आज सोने की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)

Advertisement

999 (प्योरिटी)- 47,149
995- 47,960
916- 43,188
750- 35,362
585- 27,582
सिल्वर 999- 62,938

सोने के वायदा कीमतों में आई थी गिरावट

शुक्रवार को स्थानीय वायदा बाजार में सोने की कीमत 22 रुपये घटकर 47,215 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई थी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 22 रुपये यानी 0.05 प्रतिशत की गिरावट लेकर 47,215 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई थी.

Advertisement

Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: दोनों देशों में कैसे बनी बात ? Operation Sindoor से भारत के क्या लगा हाथ ?