लद्दाख में कारगिल के निकट रिक्टर पैमाने पर 4.4 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए

एजेंसी के अनुसार, भूकंप का केंद्र कारगिल, लद्दाख, भारत से 234 किलोमीटर उत्तर (N) में था. भूकंप भारतीय समयानुसार 1:39 AM बजे सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में आया.

Advertisement
Read Time: 4 mins
कारगिल:

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, सोमवार सुबह लद्दाख में कारगिल के निकट रिक्टर पैमाने पर 4.4 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए. एजेंसी के अनुसार, भूकंप का केंद्र कारगिल, लद्दाख, भारत से 234 किलोमीटर उत्तर (N) में था. भूकंप भारतीय समयानुसार 1:39 AM बजे सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में आया.

भूकंप के झटके निम्नलिखित इलाकों में महसूस किए गए:

क्या आप इसी क्षेत्र में रहते हैं, क्या आपने भूकंप के झटके महसूस किए? अपना अनुभव बांटने के लिए कमेंट बॉक्स का प्रयोग करें, या अपने फोटो और वीडियो @ndtvindia पर ट्वीट करें.

Featured Video Of The Day
Assembly Elections 2024 Exit Poll के नतीजे देख क्या बोले Haryana CM और Bhupendra Singh Hooda?