दिल्‍ली: हिट एंड रन मामले में शख्‍स की मौत, आरोपी गिरफ्तार

लिस ने टक्कर मारने वाली स्विफ्ट डिजायर कार को जब्त कर लिया और आरोपी ड्राइवर को गिरफ़्तार कर लिया है. 

Advertisement
Read Time: 5 mins
नई दिल्‍ली:

बीती रात दक्षिणी दिल्ली (South Delhi) के फतेहपुर बेरी इलाके में जौनापुर में हिट एंड रन के एक मामले (Hit and run Case) में एक शख्स की मौत हो गई. पुलिस ने टक्कर मारने वाली स्विफ्ट डिजायर कार को जब्त कर लिया और आरोपी ड्राइवर को गिरफ़्तार कर लिया है. दक्षिणी दिल्ली के डीसीपी अतुल ठाकुर के मुताबिक, हादसा बीती रात करीब पौने 9 बजे हुआ. पुलिस ने मौके पर पहुँचकर घायल अखिलेश को एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया जहां इलाज़ के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने जब मौके की सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो एक स्विफ्ट कार जाते हुए दिखी.

मॉडल टाउन में हुए हिट एंड रन मामले में दिल्ली पुलिस ने एक नाबालिग को पकड़ा

कार के रजिस्ट्रेशन नम्बर की जांच से पता चला कि कार किसी रमेश कुमार नाम के शख्स की है. रमेश से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि कार फिलहाल गुरुग्राम के ग्वाल पहाड़ी का रहने वाला रोहित चला रहा है. पुलिस ने रोहित के घर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. रोहित ने बताया कि कार उसने ठीक कराने के लिए फरीदाबाद के एक शोरूम में भेजी है,पुलिस ने उस कार को भी जब्त कर लिया है. आरोपी रोहित गुरुग्राम में एक रेस्टोरेंट चलाता है जबकि 30 साल का मृतक अखिलेश जौनापुर में एक फर्नीचर शॉप में मैनेजर है. 

Featured Video Of The Day
Israel Hezbollah War: क्या मारा गया नसरल्लाह का उत्तराधिकारी हाशेम सफीद्दीन? | NDTV India
Topics mentioned in this article