दिल्ली में कोरोना के 17,335 नए मामले मिले, पॉजिटिविटी रेट चिंताजनक स्तर पर पहुंचा

देश की राजधानी में पिछले 24 घंटों में 17,335 नए कोरोना मामले आएं है, इस दौरान 9 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है.

Advertisement
Read Time: 24 mins
नई दिल्‍ली:

दिल्ली में कोरोना के नए मामलों की संख्‍या बढ़ते हुए 17 हजार के आंकड़े के पार पहुंच गई है. देश की राजधानी में पिछले 24 घंटों में 17,335 नए कोरोना मामले आएं है, इस दौरान 9 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है. यहां पॉजिटिविटी रेट बढ़ते हुए 17.73% तक पहुंच गई है. 8 मई के बाद 1 दिन में सबसे ज्यादा नए मामले हैं जबकि 11 मई के बाद सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट है.

कहर कोरोना का : सिर्फ 10 दिन में 18 गुणा बढ़ गए COVID-19 के नए केस

दिल्ली में कोरोना मामलों को लेकर खास बातें..

- एक दिन में 17 हजार से ज्यादा नए कोरोना मामले, 17 फीसदी के पार हुई संक्रमण दर

- 24 घण्टे में आए 17,335 नए मामले, करीब 8 महीने में सबसे ज्यादा कोरोना मामले (8 मई के बाद से सबसे ज्यादा नए कोरोना मामले, 8 मई को आए थे 17,364 केस)

- 17.73 फीसदी हुई कोरोना संक्रमण दर, करीब 8 महीने में सबसे ज्यादा संक्रमण दर (संक्रमण दर 11 मई के बाद से सबसे ज्यादा, 11 मई को 17.75 थी पॉजिटिविटी)

Advertisement

- सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 39,873 हुई, करीब साढ़े 7 महीने में सबसे ज्यादा (20 मई के बाद सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज, 20 मई को 40,214 था आंकड़ा)

Advertisement

-  24 घण्टे में 9 मरीजों की मौत, 26 जून के बाद से किसी भी एक दिन में सबसे ज्यादा मौत, 26 जून को भी हुई थी 9 मरीजों की मौत
- 25,136 हुआ कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा*

Advertisement

- होम आइसोलेशन में 20,695 मरीज

- सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 2.64 फीसदी

- रिकवरी दर 95.68 फीसदी

- 24 घंटे में सामने आए 17,335 केस, कुल आंकड़ा 15,06,798

- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 8951 मरीज, कुल आंकड़ा 14,41,789

-  24 घंटे में हुए 97,762 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,32,84,109(RTPCR टेस्ट 78,154 एंटीजन 19,608)

- कंटेनमेंट जोन्स की संख्या 6912 है जबकि कोरोना डेथ रेट 1.67 फीसदी है.

भारत में भी कोरोना के नए मामलों की संख्‍या खतरनाक ढंग से बढ़ रही है. भारत में अब कोरोनावायरस के डेली मामलों की संख्या 1 लाख के पार पहुंच गई है. शुक्रवार यानी 7 जनवरी, 2022 की सुबह तक पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोनावायरस के मामले 28.8 फीसदी बढ़ गए हैं. ओमिक्रॉन वेरिएंट के प्रसार के बीच पिछले 24 घंटे में 1,17,100 नए मामले सामने आए हैं.स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 302 मरीजों की मौत हुई है. 1,17,100 मामले सामने आने के बाद से भारत अब कोरोना के कुल 35,226,386 केस दर्ज हो चुके हैं.  देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 3,71,363 हो गई है. पिछले 24 घंटों में 30,836 मरीज ठीक हुए हैं और अब तक कोविड से रिकवर होने वालों की संख्या 34,371,845 हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में 302 मौतों के बाद अब तक देश में कोविड से हुई मौतों की संख्या बढ़कर 4,83,178 हो गई है.

Advertisement

देस की बात : कोरोना की तीसरी लहर के बीच दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू, क्या मुंबई में लॉकडाउन की जरूरत?

Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: इजरायल के सामने अब Hamas के साथ Hezbollah और Houthi की भी चुनौती | Hamaara Bharat